Vivo Y58 : भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च Vivo Y58 5G स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Vivo Y58 :  वीवो आने वाले कुछ दिनों में वैश्विक बाजार के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी नया 5जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। यह Vivo के Y सीरीज में Vivo y58 5G फोन हो सकता है। वीवो के स्मार्टफोन को भारतीय मानकों के ब्यूरो और जर्मनी के टीयूवी रीनलैंड स्पेसिफिकेशन वेबसाइट के लिए देखा गया है।

वीवो y58 5G स्मार्टफोन को V2355 मॉडल नंबर के साथ TUV और BIS लिस्टिंग पर देखा गया है। इसमें ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग में आईएसआई मॉडल नंबर के साथ फोन का नाम कन्फर्म हुआ था। सिटी लिस्टिंग के अनुसर वीवो इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी साझा कर सकता है। आइये जानते हैं क्या है इसकी विवरण 

Vivo Y56 की बैटरी

Vivo Y58
Vivo Y58

Vivo y156 5G स्मार्टफोन की बैटरी किताब की जाए तो इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। वही इसको चार्ज करने के लिए 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है।

Vivo Y56 का कैमरा

Vivo Y56 5G के कैमरा फीचर्स में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का सैमसंग प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लेंस शामिल है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo Y56 का डिस्प्ले 

Vivo Y56 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले खराब हो जाएगा तो इसमें 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस्के डिस्प्ले का पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इसका डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है।

Vivo Y56 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y58 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात तो ये स्मार्टफोन पहले लॉन्च किया गया Vivo Y56 का मॉडल सक्सेसर हो सकता है। वीवो y56 मॉडल को पिछले साल फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। वीवो y56 स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Vivo Y58
Vivo Y58

वीवो वाई56 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में डुअल 5जी सिम, माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई कनेक्टिविटी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी खूबियां दी गई हैं। वीवो Y56 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo Y58 कनेक्टिविटी

विवो Y58 स्मार्टफोन के लिस्ट में पता चलता है कि इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस्के लिस्टिंग में Vivo Y 58 5G डिवाइस का मॉडल नंबर V2355 देखा गया है।

Vivo Y58 Specification

यें भी पढ़ें – Poco Pad : 23 मई को लॉन्च होने वाला है POCO का नया Pad, 10000mAh की दमदार बैटरी के साथ करेगा धमाल 

SpecificationDetails
BrandVivo
ModelY58
StatusRumored, expected release December 2024
BodyDimensions: 164 x 75.9 x 8.3 mm
Weight188 g
ColorsBlack, Blue
MaterialGlass front, plastic frame, plastic back
DisplaySize: 6.6 inches
Type: IPS LCD, 120Hz
Resolution1080 x 2408 pixels, 20:9 ratio
Pixel Density409 ppi
ProcessorChipset: MediaTek Dimensity 910
Vivo Y58

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment