2025 KTM 390 Duke : भारतीय बाजार में दिग्गज टू व्हीलर निर्माता बजाज केटीएम ने अपनी 2025 KTM 390 Duke मॉडल को पेश कर दिया है। यह काफी बड़े अपडेट लेकर अपने साथ आयी हैं जिसके बाद इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं लेकिन बाइक के लुक , इंजन और फीचर्स में काफी तगड़े बदलाव किये गए हैं जिसके पूरी डिटेल्स हम आपको देने वाले है।
2025 KTM 390 Duke का इंजन परफॉरमेंस
सबसे पहले हम इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें अब हमे 399cc का हाई परफॉरमेंस इंजन देखने मिलने वाला है। यह लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है जिसके द्वारा बाइक को 44.25bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क मिल जाता है। बाइक की परफॉरमेंस में चार चाँद लगाते हुए इसमें हमे 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है जो की इसे एक स्मूथ गियर शिफ्ट प्रदार्न करने का कार्य करने वाला है।
2025 KTM 390 Duke के फीचर्स

नए अपडेट के बाद इस स्पोर्टी बाइक में काफी बड़े टेक्नोलॉजी अपडेट किये गए हैं जिसके बाद अब इसमें हमे 5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले मिलने वाली हैं। यह काफी नए फीचर्स के सपोर्ट के साथ देखने के लिए मिलने वाली हैं जिसमे हमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कण्ट्रोल, कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे कई बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता हैं। बाइक में राइडिंग के लिए ट्रैक मोड, सुपरमोटो मोड मिलने वाले हैं।
2025 KTM 390 Duke की कीमतें
भारत के मार्केट में इस नई 2025 KTM 390 Duke मॉडल को अब लांच कर दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमतें 2.95 लाख रूपए से देखने के लिए मिल जाती हैं। इसमें हमे अब ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर मिलने वाले हैं। बाइक के लुक में भी काफी अच्छे अपडेट किये गए हैं जिसके बाद ये काफी ज्यादा अग्रेसिव लोक ग्राहकों को देने वाली हैं। अगर आप भी कोई स्पोर्टी बाइक इस सेगमेंट में ढूंढ रहे थे तो आपके लिए यह यह बेस्ट ऑप्शन रहने वाली है।
यह भी पढ़े –
- एकदम की किफायती कीमतों पर अपना बनाये तगड़ा 5G फ़ोन, 108MP कैमेरा और 5000mAh बैटरी
- New TVS Raider 125 ने सेट किया अपना भौकाल इतनी कीमतों में 70kmpl माइलेज
- मार्केट में अपना लोहा मनवाने लांच हो गयी Yamaha की हाइब्रिड बाइक, इतनी हैं कीमत और धाकड़ रेंज