Range Electric Bike : दोस्तों भारतीय मार्केट में पहली बार रॉयल एनफील्ड जैसे जबरदस्त बाइक को भी टक्कर देने के लिए आ गया है Range Electric Bike. इस बाइक में आपको इलेक्ट्रिक वाली वेरिएंट का फीचर्स देखने को मिलेगा, जो चार्ज से चलेगा। इस बाइक में आपको बार-बार पेट्रोल डलवाने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि इस बाइक में आपको काफी बढ़िया रेंज देखने को मिलेगा। तो चलिए बात करते हैं इस बाइक में मिलने वाली परफॉर्मेंस तथा फीचर्स के बारे में।
Range Electric Bike का तगड़ा रेंज
तो अगर आप Range Electric Bike बाइक को एक बार सिंगल चार्ज करते हैं तो आप इस बाइक की सिंगल चार्ज से लगभग 200 किलोमीटर तक का सफर आराम से टाइप कर पाएंगे। दोस्तों बाइक का रेंज काफी बढ़िया है और अगर हम बात करते हैं इसकी टॉप स्पीड की तो यह बाइक 98 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड आराम से दे सकती है। इसके अलावा Range Electric Bike बाइक कर अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा।

Range Electric Bike के शानदार फीचर्स
तो अब अगर हम बात करें Range Electric Bike बाइक में मिलने वाली जबरदस्त और शानदार फीचर्स के बारे में तो, बाइक में आपको काफी बढ़िया और लाजवाब फीचर्स देखने को मिलता। है जैसे कि यह बाइक 5.7 इंच की एलइडी डिस्प्ले के साथ देखने को मिलेगा। जो काफी फीचर्स दिखता है इस बाइक में आपको डेट, अलार्म, माइलेज, स्पीड और भी कई फीचर्स देख पाएंगे।
तथा यह बाइक स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी फीचर्स के साथ-साथ डबल चैनल ABS सिस्टम तथा फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स के साथ आता है। तथा इस बाइक के आगे वाले पहिए में डिस्क ब्रेक का फीचर्स भी देखने को मिलेगा।
Range Electric Bike का सस्ता कीमत
तो अब अगर हम बात करें Range Electric Bike बाइक की कीमत के बारे में तो इस बाइक का कीमत रॉयल एनफील्ड बाइक के मुकाबले काफी कम देखने को मिलेगा। अगर आप इस बाइक को खरीदने का सोच रहे तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 115000 के आसपास देखने को मिल सकता है। तथा इस बाइक को खरीदने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट या फिर शोरूम में जाकर इसकी EMI डिटेल्स का भी पता कर सकते हैं।
Also Read
Ola जैसे हेवी Scooter भी कांपते है इसके सामने, घर लाए 124km की रेंज वाली Honda का धाकड़ Scooter
खुशखबरी, Bullet से भी सस्ती कीमत मे खरीदे 33kmpl की माइलेज देने वाली Tata Nano Car, देखे कीमत
Wow, शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस के साथ ₹2650 की EMI पर खरीदे Bajaj Pulsar 125
Bike की मार्केट को धूल मे मिलाने आया 65Km की शानदार रेंज वाला यह Honda Activa 7G, देखे फीचर्स
Wow, सिर्फ ₹28,500 की फुल पेमेंट करके घर लाए 68Km की शानदार माइलेज वाली Hero का यह शानदार Bike