Vivo V40 lite जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने क्या है डिटेल्स?

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Vivo V40 lite : वीवो ने V30 के बाद V40 सीरीज के स्मार्टफोन पर काम शुरू कर दिया है।  कंपनी ने अपने आगामी Vivo V40 lite स्मार्टफोन की FCC वेबसाइट पर डिटेल्स के साथ लिस्ट दी है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में इसको लॉन्च भी किया जा सकता है। 

Upcoming Vivo V40 lite smartphone को कुछ समय में एंट्री दी जा सकती है। Vivo V40 lite का मॉडल नंबर v2314 के साथ देखा गया है। लिस्ट की गाई जानकारी के अनुसर स्मार्टफोन में 5500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। आइए जानें नवीनतम लिस्टिंग में मुख्य स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से। 

Vivo V40 lite Battery and connectivity 

Vivo V40 lite स्मार्टफोन की फैक्ट्री की बात करें तो इसमे 5390mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे लॉन्च के समय 5500mAh लाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया जा सकता है।

vivo v40 lite
vivo v40 lite

Vivo V40 lite स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें आपको डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया जा सकता है। एफसीसी लिफ्टिंग से या जानकारी निकलती है कि एफसीसी लिफ्टिंग से या जानकारी निकलती है कि स्मार्टफोन का निर्माण Sunwoda electronic CO.Led. कंपनी ने किया है। 

Vivo V40 lite FCC लिस्टिंग

Vivo V40 लाइट स्मार्टफोन को एफसीसी सर्टिफिकेट पर स्पॉट किया गया है। Vivo K स्मार्टफोन का मॉडल नंबर भी V2341 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन में डुअल सिम स्टॉल होम केक क्योंकि इसमें 2 ईएमईआई नंबर लिस्ट की गई हैं। 

Vivo V40 SE 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Vivo V40 लाइनअप में Vivo V40 SE 5G को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.678 AMOLED डिस्प्ले , जिसमें 1800 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है.स्मार्टफोन को पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

vivo v40 lite
vivo v40 lite

वीवो V40 SE 5G मेन ट्रिपल रियर कैमरा लेंस है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावॉयलेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। वही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम 56 जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता मिलती हैं।

Vivo V40 SE 5G Specifications

यें भी पढ़ें – OnePlus Nord 4 में 16GB रैम के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, भारत में जल्दी होगा लॉन्च, जाने कीमत?

SpecificationDetails
Display6.44-inch AMOLED, 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio, 409 ppi density
ProcessorQualcomm Snapdragon 690 5G (8 nm)
RAM8 GB
Internal Storage128 GB
Rear CameraTriple: 48 MP (wide), 8 MP (ultrawide), 2 MP (macro)
Front Camera32 MP (wide)
Battery4100mAh, non-removable, 33W fast charging
Operating SystemAndroid 10, Funtouch OS 10.5
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Bluetooth 5.1, USB Type-C
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Weight171 grams
ColorsBlack, White
Dimensions161 x 74.1 x 7.8 mm
Vivo V40 lite

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment