Vivo V30e भारत में हुआ लॉन्च, 5500mAh की बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरे की कितनी है कीमत?

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Vivo V30e : वीवो ने भारतीय बाजार में विवो V30e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.याह फ़ोन क्वोलकॉम के प्रोसेसर और 5G सपोर्ट के साथ मार्केट में लाया गया है। वीवो वी30ई स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर जाकर खरीदा जा सकता है।

वीवो v30e फ़ोन में 5500mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5जी सपोर्ट दिया गया है। ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ मार्केट में लाया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की सारी जानकारी देंगे।

Vivo V30e प्रोसेसर और स्टोरेज

Vivo v30e स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 1 SoC और Adreno GPU के साथ मिलता है. वीवो का यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लाया गया है। Vivo V30e फोन में स्टोरेज के लिए micro SD कार्ड स्टॉल किया गया है.

Vivo V30e  कैमरा या बैटरी

Vivo V30e स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और साथ में 8MP का अल्ट्रावाइट एंगल लेंस को दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑरा लाइट फीचर्स को इन्सर्ट किया गया है।

Vivo V30e
Vivo V30e

फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।विवो V30e स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी और 44W का वायर चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को दिया गया है।

Vivo V30e फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

विवो V30e स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का full HD+ curv AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है. जो पांच हॉल कटआउट और फ्लैट एज के साथ आता है।वीवो का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित FunTouchOS 14 कस्टम स्किन पर रंग चलता है। इस फोन में 5G, 4G lite, Bluetooth, GPS, USB type c के साथ डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट है।

Vivo V30e कीमत और सेल

विवो V30e स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। जबकी इसके दूसरे मॉडल के 8जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

Vivo V30e
Vivo V30e

ऑफर लॉन्च करना या बेचने की बात करें तो इस फोन को SBI और  HDFC बैंक के कार्ड पर ₹3000 का स्टैंड डिस्काउंट और 6 महीने की नॉन कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 12 महीने के लिए जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प भी दिया जा रहा है। इसके साथ Vivo Shield पर 40% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Vivo V30e Specification

read more : One plus 12 5G : वनप्लस 12 5G अमेज़न पर मिल रही है भारी छूट में, कैसे मिलेगी कम कीमत में?

FeatureSpecification
Display6.5 inches, AMOLED, 1080 x 2400 pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon XXXX
RAM6GB or 8GB
Storage128GB or 256GB
Rear CameraTriple: 64MP (wide) + 8MP (ultrawide) + 2MP (depth)
Front Camera32MP or 48MP
Battery5000mAh, Fast charging (XXXW)
OSAndroid XXXX, Funtouch OS XXX
5GSub-6GHz
ConnectivityWi-Fi XXX, Bluetooth XXX, NFC
ColorsVarious
Vivo V30e Specification

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment