Moto G04s : 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 30 मई को लॉन्च होगा मोटो G04s, लॉन्च से पहले लीक हुए किमत

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Moto G04s : इंडिया में जल्दी लंच होने वाला है मोटो G04s, कंपनी की तरफ से फोन को लेकर कन्फर्मेशन आ गया है। मोटो जी04एस को अप्रैल में ही यूरोप में लॉन्च किया गया था। अब इसे 30 मई को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के बारे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह यूरोपियन वेरिएंट के समान ही होगा।

Moto G04s के लॉन्च होने से पहले ही कंपनी की तरफ से फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइड की जरी स्मार्टफोन की ज्यदातर फीचर्स का ख़ुलासा कर दिया गया है। स्मार्टफोन की कीमत का अंदाज़ा यूरोपियन फ़ोन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Moto G04s Display

Moto G04s
Moto G04s

Moto G04s स्मार्टफोन में 6.56 इंच IPS LCD display, जिसका एचडी + रेजोल्यूशन और पंच होल डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz होगा. स्मार्टफोन को एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके यूरोपियन मॉडल में एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि भारतीय वेरिएंट में भी आने की संभावना है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

Moto G04s Camera

मोटो G04s स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का एआई पासवर्ड रियर कैमरा के साथ LCD फ्लैश दिया जाएगा. मोटो के नए स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट मोड और नाइट विजन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके फीचर्स में कैमरा खोलने के लिए ट्विस्ट और फ्लैश लाइट खोलने के लिए डबल ट्विस्ट जैसे फीचर शामिल है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto G04s Battery

Moto G04s
Moto G04s

मोटो जी04एस स्मार्टफोन की बैटरी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी बैकअप मिलता है. जो 15 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन OS 14 पर आधारित माययूएक्स पर चलता है। मोटो G04s स्मार्टफोन 4 कलर ऑप्शन कॉनकॉर्ड काला, समुद्री हरा, साटन नीला और सनराइज ऑरेंज में उपलब्ध है।

Moto G04s Features

मोटो G04s स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 4 GB रैम +16 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन को वर्चुअल एसडी कार्ड के साथ 8 जीबी रैम तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को 30 मई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। मोटो जी04एस के भारत में कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभाग ₹10000 तक हो सकती है।

Moto G04s Specifications

यें भी पढ़ें – Honor Magic 6 Pro : लॉन्च होने से पहले अमेज़न पर आया ऑनर का नया स्मार्टफोन, फ़ोन के साथ दी जा रही है ये चिजें

FeatureSpecification
Display6.5 inches
Resolution1600 x 720 pixels
ProcessorOcta-core Qualcomm Snapdragon 460
RAM3GB / 4GB
Storage32GB / 64GB / 128GB (expandable via microSD)
Rear Camera48MP + 2MP + 2MP triple
Front Camera8MP
Battery5000mAh, non-removable
Operating SystemAndroid 11
Dimensions165.22 x 75.73 x 9.14 mm
Weight200g
Connectivity4G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0, GPS

Sensors
Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity
Moto G04s

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment