Realme C65 5G : भारत में हुआ रियलमी का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, जाने क्या है फीचर्स

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Realme C65 5G : रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। याह फोन कम कीमत में 5जी सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में 50MP का मेन लेंस और 5000 mAh की बैटरी पावर दी गई है। Realme इस स्मार्टफोनए को तीन configuration और 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

रेयलमे C65 5G में आपको 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट सेल्फ़ी कैमरा मितल है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकैशन मिलेंगे। इस आर्टिकल में इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकैशन और प्राइस के बारे में जानेंगे।

Realme C65 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Realme C65 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच की लंबी डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच स्लैपिंग रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फ़ोन में MediaTek dimencity 6300 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

Realme C65 5G
Realme C65 5G

याह फोन एंड्रॉइड 14 ओएस बेसड रियलमी यूआई 5 के लिए कस्टम स्क्रीन पर चलता है।इसकी डाइमेंशन की बात करें तो इसकी मोटाई 7.89 मिमी है।इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक, आईपी54 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और सुरक्षा के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Realme C65 5G कैमरा और स्टोरेज

Realme c65 5G फोन के कैमरे और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लांस के साथ आता है। इसके फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके अलावा स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमे आपको तीन कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम+64GB स्टोरेज, 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज में देखने को मिलेगा।

Realme C65 5G बैटरी

Realme c65 5G की बैटरी की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 15W  यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है।

Realme C65 5G कीमत

Realme C65 5G
Realme C65 5G

Realme c65 5G की कीमत के बारे में बात करें तो 4GB+64GB स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये है,वही इसके 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। कंपनी की तरफ से इस मॉडल पर ₹1000 तक की छूट भी दी जा रही है। क्या फोन 23 अप्रैल को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है। इस फोन को आप दो कलर ऑप्शन फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में देख सकते हैं।

Realme C65 5G Specifications

read more : Tecno Camon 30 Series : 70W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी वाली Tecno Camon 30 series फ़ोन जल्दी होगा लॉन्च

FeatureSpecification
Display6.5 inches, IPS LCD
Resolution1080 x 2400 pixels
Refresh Rate90Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 800U
GPUMali-G57 MC3
RAM6GB or 8GB
Storage128GB or 256GB (expandable)
Rear Camera48MP (wide) + 8MP (ultrawide) + 2MP (depth) + 2MP (macro)
Front Camera16MP
Battery Capacity5000 mAh
Charging30W fast charging
Operating SystemAndroid 12 with Realme UI
Connectivity5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.1, GPS
PortsUSB Type-C
ColorsVarious options available
Other FeaturesSide-mounted fingerprint sensor
Realme C65 5G

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment