Maruti S presso : अगर आप भी फैमिली कार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अभी काफी अच्छा मौका हैं। फ़िलहाल देश की एक सबसे पसंदीदा और किफायती फैमिली कार Maruti S presso पर काफी तगड़ी डील मिल रही है जिसका फायदा उठाकर आप इस कार को अपना बना सकते है। हमने इसकी पूरी जानकारी आपके साथ आगे शेयर की हुई हैं।
Maruti S presso पर तगड़ी छूट
भारत के बाजार में Maruti S presso कार की कीमतें हमे ₹4.27 लाख एक्स शोरूम से देखने मिलती हैं। लेकिन अभी मार्च के महीने में कंपनी द्वारा 31 मार्च की तारीख तक आपको इस कार पर पूरे ₹84,000 का डिस्काउंट मिल रहा हैं। इस डिस्काउंट के बाद इस कार की कीमतें ₹3.43 लाख तक मिलने वाली हैं। आपको बता दें की कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट पर ₹80,000 का डिस्काउंट दिया जाना हैं। इस महीने में आप इस कार पर काफी अच्छा पैसा बचा सकते है।

Maruti S presso का इंजन परफॉरमेंस
इस कार में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें हमे एक 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन देखने मिल जाता हैं। यह काफी किफायती और लो मेंटेनन्स वाला इंजन है जिसके द्वारा इस कार को 68Ps पावर और 89Nm का टॉर्क देखने के लिए मिल जाता हैं। कार में हमे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता हैं जिससे इस कार में काफी तगड़ी परफॉरमेंस मिल जाती हैं। कार के सीएनजी वेरिएंट में 56Ps की पावर और 82Nm का टॉर्क मिलता हैं।
Maruti S presso का माइलेज
कार में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो Maruti S presso के पेट्रोल वेरिएंट में हमे 24kmpl तक का किफायती माइलेज सड़को पर मिलता हैं वही कार के सीएनजी ट्रिम की ओर जाएगे तो इसमें आपको 32Km तक का किफायती माइलेज मिल जाता है। अगर आप सिर्फ माइलेज के लिए कोई फैमिली कार चाहते हैं तो आपके लिए यह एकक बेस्ट कार रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
- मात्र 9 हजार में घर ले जाओ Splendor और उठाओ 70Km माइलेज का मजा
- अब लांच हो गयी लड़को की फेवरेट Yamaha RX 100 बाइक, इतनी है कीमत
- ऑफिस में आपका रुतबा बना देगी New Hero Xtreme 125R धाकड़ लुक और जोरदार माइलेज