Acer Travel Lite Laptop : एसर ने अपने नए बिजनेस ट्रैवल लाइट लैपटॉप को लॉन्च किया है।कंपनी की तरफ से लैपटॉप को अच्छी क्वालिटी, शानदार और ट्रैवल फ्रेंडली बनाया गया है। एसर ने इस लैपटॉप को वर्तमान समय की जरूरत पर ध्यान में रखकर ही बनाया है।
एसर ट्रैवल लाइट लैपटॉप को ‘मेड इन इंडिया’ के साथ भारत में निर्मित किया गया है यह लैपटॉप इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें आप अपने महत्तवपूर्ण काम करने और मनोरंजन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। इस आर्टिकल में एसर ट्रैवल लाइट लैपटॉप के फीचर्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।
Acer Travel Lite Laptop का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

एसर ट्रैवल लाइट लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले के साथ इनबिल्ट कैमरा मिलेगा।जिसे आप अपनी मर्जी से चालू या बंद कर सकते हैं। लैपटॉप में डेटा सिक्योरिटी के लिए सिक्योरिटी BIOS पासवर्ड और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। लैपटॉप का कुल वजन 1.34 किलो है।
Acer Travel Lite Laptop का डिस्प्ले
Acer Travel Lite Laptop के डिस्प्ले साइज की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। जिसे आप अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें देख सकते हैं। लैपटॉप को बहुत ही अच्छा लगता है और कहीं भी ले जेन के लायक के लायक बनाया। एसर के इस लैपटॉप में इंटेल आईरिस जेड ग्राफिक्स का इस्तेमल किया गया है जो शानदार तस्वीर को दिखाता है। लैपटॉप में आप यात्रा के दौरान फोटो और वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ मसानी से वीडियो भी देख सकते हैं।
Acer Travel Lite Laptop की ख़ासियत
एसर ट्रैवल लाइट लैपटॉप स्टोरेज में कई विकल्प मिलते हैं। ट्रैवल लाइट लैपटॉप में 1टीबी तक एसएसटी स्टोरेज ट्रैवल लाइट लैपटॉप में 1टीबी तक एसएसटी स्टोरेज दी गई है, जिस्से डिटेल्स जल्दी ओपन होने के साथ ही कंप्यूटर भी जल्दी काम शुरू हो जाता है।

एसर ट्रैवल लाइट लैपटॉप में कई यूएसबी पोर्ट हैं जिनमें नई तरह के यूएसबी पोर्ट और हर तारिके से काम करने वाले कई टाइप सी USB पोर्ट दिया गया है। एसर ट्रैवल लाइट लैपटॉप में डीडीआर4 रैम के साथ बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस शामिल है।
Acer Travel Lite Laptop की बाजार कीमत
एसर ट्रैवल लाइट लैपटॉप के मार्केट प्राइस की बात करें तो इस लैपटॉप की शुरुआत कीमत 34,990 से शुरू होती है। इसमें आपको अलग-अलग बैटरी ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिसे आप पूरे दिन के बिना किसी रुक्कर से कम कर सकते हैं। इसके कीबोर्ड को वॉटरप्रूफ बनाया गया है जिसका पानी गिरने से ख़राब नहीं होगा इसके साथ इसमे आसान से काम करने वाला माइक्रोसॉफ्ट प्रोसीजन टचपैड भी दिया जा रहा है।
Acer Travel Lite Laptop Specifications
read more : Sony Xperia 1 VI, 10 VI लॉन्च हुआ कमाल के फीचर्स और बेहतर कैमरा के साथ लॉन्च करें, जाने कीमत
Component | Details |
Display | 14-inch Full-HD TFT LCD, 1920 x 1080 resolution, 250 nits brightness |
Processor | Up to 13th Gen Intel Core i7 |
Graphics | Integrated Intel Iris Xe graphics |
RAM | Up to 64GB dual-channel DDR4 |
Storage | Up to 1TB PCIe Gen 4 NVMe SSD |
Operating System | Windows 11 Home |
Body Material | Aluminum |
Weight | 1.34 kg |
Battery Options | 36Whr 3-cell Li-ion (up to 10 hours), 49Whr 4-cell Li-ion |
Charging Options | 45W and 65W adapters |
Connectivity | USB 3.2 Gen 2, USB Type-C, Wi-Fi 6USB 3.2 Gen 2, USB Type-C, Wi-Fi 6 |
Keyboard | Spill-resistant, optional backlit |
Security | TPM 2.0, Kensington lock slot, optional fingerprint reader |
Additional Features | 180-degree hinge |