Google Pixel 9 : यदि आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल अपने नए आने वाले स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की तरफ से जल्दी ही Google Pixel 9 को लॉन्च किया जाएगा।
गूगल अपने नए प्रोजेक्ट पिक्सल 8 पर काम कर रहा है। स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इसकी जानकारी सामने आ गई है। इस सीरीज के तहत गूगल अपने दमदार फीचर वाले स्मार्टफोन Google पिक्सेल 9 प्रो और Google पिक्सेल 9 प्रो XL को लॉन्च करने वाली है. स्मार्टफोन की फोटो कुछ दिन पहले ही सामने आ गई है। आइये विस्तार से जानते हैं गूगल Pixel 9 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Google Pixel 9 का कैमरा और डिस्प्ले
गूगल Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल Pixel 9 Pro और गूगल Pixel 9 Pro XL में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 0.5x, 1x और 5x लेंस है।

इस सीरीज के स्मार्टफोन के कैमरे की बात तो गूगल Pixel 9 स्मार्टफोन में 6.24 इंच का डिस्प्ले, गूगल पिक्सल 9 प्रो स्मार्टफोन में 6.34 इंच का डिस्प्ले और गूगल पिक सॉन्ग 9 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा 8 सीरीज के स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
Google Pixel 9 का लॉन्च डेट
Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हलांकि, इस सीरीज के तहत कंपनी गूगल पिक्सल 9 (Tokay), गूगल पिक्सेल 9 प्रो (Ciamen) और Google Pixel 9 Pro XL (कोमोडो) को लॉन्च कर सकती है.
Google Pixel 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
गूगल Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो गूगल पिक्सेल 9 में 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है। इसके अलावा गूगल पिक्सल 9 प्रो में 16 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। गूगल Pixel 9 सीरीज का ये स्मार्टफोन 128 जीबी न्यूनतम स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

Google Pixel 9 की कीमत
गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी जल्दी ही स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर देगी।
Google Pixel 9 Specifications & Details
read more : OnePlus Ace 3 Pro : 6100mAh की बैटरी और 50MP के साथ वनप्लस का नया फोन, जाने विवरण
Specification | Details |
Display | 6.1-inch OLED, 2400 x 1080 pixels, 120Hz refresh rate |
Processor | – |
RAM | 12 GB LPDDR5X |
Storage | 128 GB Storage |
Rear Camera | Triple camera setup |
Front Camera | – |
Battery | – |
Operating System | Android 13 |
Dimensions | 6.02 x 2.83 x 0.33 inches |
Weight | Not specified |
Build | Glass back (Corning Gorilla Glass Victus) |
Connectivity | 5G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6E/7, USB Type-C 3.2 |
Additional Features | In-screen fingerprint sensor, facial recognition, dual SIM |
Special Features | Advanced AI capabilities with Tensor G4, |