सस्ती कीमतों में दमदार इंजन वाली Hero Mavrick 440 मात्र इतने में लाएं घर

Mayur Kumar
3 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Hero Mavrick 440 : अगर आप भी कोई नयी शानदार बाइक की तलाश कर रहे है जो की लंबे सफर मे आपका साथ बन सके तो आपके लिए Hero Mavrick 440 एक बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इसमें आपको काफी बढ़िया इंजन परफॉरमेंस के साथ ही दमदार लुक और डिज़ाइन भी मिल जाते है। इसकी कीमतें भी काफी कम है जिससे यह एक किफायती और शानदार क्रूजर बाइक बन जाती है। हमने इसकी पूरी जानकारी आपको आगे दी हुई है।

Hero Mavrick 440 के मॉडर्न फीचर्स

इस क्रूजर लुक वाली शानदार बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे काफी बढ़िया नए फीचर्स का सपोर्ट देखने मिल जाता है। यह काफी काम के फीचर्स है जो की राइडर के लिए काफी यूज़फूल रहते है। इसमें हमे डिजिटल कंसोल मिल जाता है जो की फ़ोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसका उपयोग राइडर अपने फ़ोन के मैसेज और कॉल देखने के लिए भी कर सकते हैं। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिल जाते है जो की इसे एक एडवांस बाइक बना देते है।

Hero Mavrick 440 का दमदार इंजन

Hero Mavrick 440

बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें हमे एक 440cc का इंजन मिल जाता है। यह काफी दमदार इंजन है जिसके द्वारा बाइक को 27Ps पावर के साथ ही 36Nm का जोरदार टॉर्क का सप्लाई मिल जाता है। यह इंजन लंबे सफर पर भी स्मूथ परफॉरमेंस देने के लिए बनाया गया है जिससे यह काफी अच्छा प्रदर्शन दिखता है। इसमे हमे 35 km तक का किफायती माइलेज भी मिल जाता है जिससे यह काफी अच्छा माइलेज देने वाली बाइक भी बन जाती है।

Hero Mavrick 440 की कीमतें

इस बाइक में राइडर की सेफ्टी को देखते हुए हमे डिस्क ब्रैकिंग की सुविधा दी गयी है जिससे यह काफी कम समय में ही हाई स्पीड से स्लो हो जाती है इसी के साथ एलाय व्हील और स्पोक व्हील के ऑप्शन भी मिल जाते है। बाइक की कीमतों की बात करें तो इसमें यह आपको सिर्फ 1.99 लाख रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से देखने मिल जाती है। अन्य क्रूजर बाइक के मुकाबले में इसकी कीमतें काफी कम है।

यह भी पढ़े –

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a Comment