KTM Duke 390 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से KTM Duke 390 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की KTM Duke 390 बाइक की On-Road कीमत 3,60,198 लाख है। मगर इसे Rs. 25000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
KTM Duke 390 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो KTM Duke 390 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में यूएसडी फोर्क्स, रेडियल-माउंटेड डिस्क ब्रेक कैलिपर, डुअल-चैनल एबीएस, क्विकशिफ्टर, मामूली बदलाव के साथ टीएफटी डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग और और भी कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

KTM Duke 390 Engine & Mileage
वही अगर KTM 390 Duke में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें DOHC के साथ 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर है। इंजन 44.3 हॉर्स पावर और 28.8 एलबी-फीट टॉर्क पैदा करता है, और इसमें कई राइड मोड (स्ट्रीट, रेन और ट्रैक) और लॉन्च कंट्रोल हैं। इसका माइलेज 28.9 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक और अधिकतम स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा (किमी प्रति घंटा) है। यह बाइक उन सवारों के लिए डिज़ाइन की गई है जो प्रदर्शन और चपलता का संयोजन चाहते हैं।
KTM Duke 390 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो KTM Duke 390 की On-Road कीमत 3,60,198 लाख है। मगर इसे Rs. 25000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹3,35,198 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs.7,685 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
क्लासिक लुक के साथ आ रहा है Hero Classic 125 बाइक सबको वाट लगाने….
Hero Splendor Plus बाइक 9 हजार में शोरूम से उठा कर ले आए घर,जानिए कैसे
Hyundai Alcazar 2024 कार कंटाप लुक के साथ मात्र 1 लाख देकर ले जाएं घर ,जानें कैसे
12 हजार में खरीदकर राखी बांधने के बदले अपनी बहन को गिफ्ट करें Hero Xoom 2024 स्कूटर
फुल टंकी CNG में 330 KM का माइलेज के साथ आया Bajaj Freedom 125 बाइक