Hero Passion XTEC: अगर आप इस समय नई बाइक खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Hero Passion XTEC बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जो दमदार इंजन के साथ काफी ज्यादा शानदार फीचर्स से लैस है। जिसकी कीमत On-Road कीमत 94,892 रुपये है। मगर इसे आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में भी अपना बना सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?
Hero Passion XTEC Features
हीरो ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेको मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल ओडोमीटर जैसे प्रीमियम फिचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस बाइक में टर्न नेविगेशन साइड, स्टैंड गियर शिफ्ट, पोजीशन इंडिकेटर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर और हैलोजन लाइट फीचर्स भी इस बाइक में दिए गए है।
Hero Passion XTEC Engine & Mileage
वही अगर हीरो के इस बाइक के इंजन और माइलेज की बात की जाये तो Hero Passion XTEC बाइक में 113.2 cc का एयर कूल्ड 4 स्टॉक इंजन लगाया गया है। जो की सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। यह इंजन 7500 Rpm पर 9.15 Ps की अधिकतम पावर और 5000 Rpm पर 9.79 Nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है। इस बाइक का फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है। वही अगर माइलेज के बारे में बात की जाए तो यह बाइक 56 किलो मीटर प्रति लीटर माइलेज देने के लिए सक्षम है।
Hero Passion XTEC Price & EMI Plan
वही अगर हीरो के इस बाइक के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में Hero Passion XTEC बाइक की On-Road कीमत Rs.94,892 है। मगर इसे 9,974 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 9,974 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.89,764 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 2,883 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
लो जी ! ₹10 में फुल चार्ज और 195 KM का माइलेज के साथ आ गया OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
Tata Punch कार को 1.60 लाख डाउन पेमेंट कर खरीदें , हर महीने इतना भरना होगा क़िस्त
मॉडर्न फीचर्स के साथ आया युवाओं की पसंदीदा Hero Xtreme 125R बाइक, लुक भी है एकदम मस्त
पापा की परियों के लिए मस्त है 50km माइलेज वाली TVS की यह धाकड़ स्कूटी, देखें कीमत