लो जी ! ₹10 में फुल चार्ज और 195 KM का माइलेज के साथ आ गया OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Vikash Kumar
3 Min Read
OLA S1 Pro
WhatsApp Redirect Button

OLA S1 Pro : इस समय बरसात का सीजन चल रहा है ऐसे में अगर बरसात के सीजन में इलेक्ट्रिक  स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो OLA S1 Pro बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय माना जा रहा है. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत ₹1,34,574 लाख है. मगर इसे 19000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.  आईए जानते हैं कैसे। 

OLA S1 Pro का फीचर्स 

फीचर्स के तौर पर ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाइपर, स्पोर्ट्स, ईको और नॉर्मल जैसे राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बाद बाकी इसमें पार्क असिस्ट, रिवर्स मोड, 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल की, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ऐप कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

OLA S1 Pro
OLA S1 Pro

OLA S1 Pro Engine & Mileage

ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी लगी है. कंपनी के मुताबिक, एक बार फ़ुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 195 किलोमीटर तक चल सकता है. ईको मोड में इसकी रेंज 180 किलोमीटर और नॉर्मल मोड में 143 किलोमीटर तक की है. इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेता है. इसमें 8500 वॉट पावर वाली मिड ड्राइव आईपीएम मोटर भी लगी है.

OLA S1 Pro Price & EMI Plan

वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो OLA S1 Pro स्कूटर की On-Road कीमत ₹1,34,574 लाख है. मगर इसे 19000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,15,574 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs. 2,650 रुपए की EMI भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

Bullet का काल बनकर आ रहा है Yamaha RX 100 बाइक 120km/h का टॉप स्पीड के साथ…

2024 Hero Splendor बाइक Rs.1,755 की मंथली EMI पर खरीदें, माइलेज 80 KM का…

मानसून ऑफर के चलते Honda SP 125 बाइक 20 हजार में खरीदने का मौका , ऑफर की डिटेल देखें 

TVS Raider 125 बाइक सिर्फ ₹1,518 की मंथली EMI पर खरीदें,जाने कैसे 

2024 का किंग बना Honda Activa 125 स्कूटर, केवल 21 हजार लाएं और ले जाएं घर 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment