Hero Super Splendor : बाइक खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए Hero Super Splendor बाइक बेस्ट बाइक साबित हो सकती है। ये बाइक कम कीमत में अच्छा माइलेज देती है। आपको बता दे कि इस बाइक में आपको 124 सीसी का शक्तिशाली इंजन मिलता है। जो की 10.73 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क देता हैं। वैसे तो Hero Super Splendor बाइक की On-Road कीमत 93,581 रुपये है। मगर इसे Rs. 15,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
Hero Super Splendor बाइक की खासियत
इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ़ोन लो बैटरी इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, मालफ़ंक्शन इंडिकेटर, इंआइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, इंटिग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ़ जैसी सुविधाएं हैं.
Hero Super Splendor इंजन और माइलेज
अब अगर Hero Super Splendor बाइक के इंजन और माइलेज की बात की जाये तो इस बाइक में आपको 124 सीसी का शक्तिशाली इंजन मिलता है। जो की 10.73 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क देता हैं।वही इस बाइक में आपको 5 मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल जाते है, वही ये बाइक 80 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती हैं।
Hero Super Splendor बाइक की कीमत
वही अगर Hero Super Splendor बाइक के कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Super Splendor बाइक की On-Road कीमत 93,581 रुपये है। मगर इसे Rs. 15,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद 84,581 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs2,717 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
100km/h की टॉप स्पीड के साथ आ रही है Riversimple Hydrogen Car, देखें डिटेल
आज ही घर लाए हमारे बाप, दादा के जमाने का Crush Bike, सबसे कम कीमत मे Bajaj Avenger 220 Cruse
78Kmpl की शानदार माइलेज के साथ पापा की लाडलीयो के लिए आया Bajaj Scooter
2.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई 125 km/h की टॉप स्पीड से दौड़ने वाली Honda H’ness CB 350 बाइक