Ola की पोल खोल रहा नया Ather Rizta S इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100Km से ज्यादा की रेंज

Mayur Kumar
3 Min Read
Ather Rizta S
WhatsApp Redirect Button

Ather Rizta S: इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते समय लोग ज्यादा ध्यान उसके फीचर्स और रेंज में देते है ऐसे में कई सारे ev निर्माता की बनाई अलग अलग ev में से वे किस को खरीदे उसमे कन्फ्यूज हो जाते है। Ather ev मार्केट का एक नामचीन ब्रांड है जो कई सारी ev बनाते है उनमें से एक शानदार ev Ather Rizta S हैं जो ऐसे फीचर्स के साथ आती है जिसे घर का कोई भी सदस्य देखते ही पसंद कर लेगा।

Ather Rizta S के फीचर्स

Ather Rizta S एक ev है तो इसमें मिलने वाले सारे फीचर्स डिजिटल ही होने वाले है। इस स्कूटर में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर मिलता है इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में हमें ब्लूटूथ + wifi कनेक्टिविटी मिलती है जिसमे हमें कॉल SMS अलर्ट, Roadside Assistance, Anti Theft Alarm, Music Control और OTA जैसे डिजिटल फीचर्स मिलते है। इस स्कूटर में हमें 34 लीटर की बड़ी बूट स्पेस मिलती है। ब्रैकिंग की बात करीे जाये तो इसमें हमें कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है

Ather Rizta S मोटर परफॉरमेंस

Ather Rizta S
Ather Rizta S

इस स्कूटर में हमें PMSM टाइप की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती हैजो ऑटो ट्रांसमिशन पर चलती है जिससे यह 22Nm का टार्क जनरेट करती है। इस पावर के साथ यह 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को मात्र 4.7 सेकंड में पहुंच जाती है। इस स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 80Kmph है।

Ather Rizta S बैटरी

इस स्कूटर में हमें एक 2.9 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जिसमे IP67 वाटर प्रूफ रेटिंग मिलती है जिससे इसमें पानी जाने का कोई खतरा नहीं रहता। इसके साथ हमें लगभग 123Km की शानदार रेंज देखने को मिलती है। इस बैटरी में हमें 3 साल या 30,000 km की वार्रन्टी कंपनी से दी जाती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए एक पॉवरफुल चार्जर मिलता है जो इस 0-100% मात्र 8.5 घंटे में चार्ज कर देता है। इसके चार्जर में भी हमें 3 साल की वार्रन्टी मिलती है।

Ather Rizta S की कीमत

Ather Rizta S की भारत के बाजार में कीमतें आपको 1.34 लाख रूपय एक्स शोरूम से देखने के लिए मिल जाती है। वही टॉप वेरिएंट की लिए ये कीमतें 1.63 लाख रूपय तक भी जाती हैं। मार्केट में इसका मुकबाले Ola S1 और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से देखने के लिए मिलता हैं।

और पढ़े :-

मॉडर्न फीचर्स से लोड होकर चली आई नयी Honda Activa 2025 मॉडल, मात्र ₹80,000 से

Splendor Electric ने उठाया 500km रेंज का बीड़ा, सस्ती कीमतों में होने वाली हैं लांच

धड़ाम से गिरी Motorola के 5G फ़ोन की कीमतें, 50MP कैमरा और 12GB RAM

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment