पूरी तरह बदल गयी Activa 125, 60kmpl माइलेज के साथ दे दिया डिजिटल कंसोल मात्र इतने रूपए से

Mayur Kumar
4 Min Read
Activa 125
WhatsApp Redirect Button

Honda Activa 125 2025: भारत में अगर स्कूटर सेगमेंट में कोई गाड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं तो वो हैं Activa जिसे हर घर में देखा जा सकता है। इसीलिए भी कंपनी इसे हर समय अपडेट करती रहती हैं और नए मॉडल की पेशकश करती हैं। इसी के चलते अब मार्केट में कंपनी ने पेश की हैं नयी Activa 125 जो की काफी कम और किफायती कीमतों में ही ग्राहकों को नए फीचर्स और पावर ऑफर करने वाली हैं।

Activa 125 के डिजिटल फीचर्स

इस नए Activa 125 मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको नया डिजिटल स्क्रीन मिलने वाला हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आने वाला हैं। यह किफायती स्कूटर आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ट्रिप मीटर, मेंटेनन्स और इको इंडिकेटर के साथ मिलने वाला हैं। इसी के साथ यहाँ पर आपको एक टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाला है जो की स्मार्टफोन को चार्ज करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाला हैं। अच्छी बात ये हैं की यह सभी फीचर्स सौंपने पहली बार Activa 125 में देने वाली हैं जिससे इसकी डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिलने वाली हैं।

125cc हाई पावर इंजन

कंपनी की नयी पेशकश Activa 125 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 125cc का हाई पावर वाला इंजन देखने को मिलने वाला है जो की स्कूटर को 6bhp की हाई पावर बनाकर देने वाला है। सेगेमेंट में यह स्कूटर काफी ज्यादा बेहतरीन इंजन पावर वाला स्कूटर बन सकता हैं जो कि किफायती कीमतों में देखने को मिल रहा हैं। वही इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह नया स्कूटर आपको 60kmpl का जोरदार किफायती माइलेज निकालकर देने वाला हैं जो की इसकी डिमांड का एक बड़ा कारण बन सकता हैं।

 Activa 125
Activa 125

नए Activa 125 2025 मॉडल के डिज़ाइन और लुक को भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव किया गया हैं और इसके कलर स्कीम को भी अपडेट किया गया है जिससे इसकी अपील और भी बढ़ जाती हैं। फ्रंट में स्कूटर में एक LED हेडलैंप दिया गया है जो की रात के समय में काफी हाई और ब्राइट बीम देने वाला हैं।

कीमतें बस इतनी

कंपनी की इस नयी पेशकश Activa 125 की कीमतों की बात करें तो यह आपको 80,000 रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से देख्नरे को मिलने वाला है जो की इस रेंज में काफी ज्यादा बढ़िया साबित होने वाला है। अट्रैक्टिव लुक और किफायती इंजन के साथ आने वाला यह Activa 125 इतनी बढ़िया कीमतों में मिलना स्कूटर खरीदने वालो के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है।

यह भी पढ़े –

लडको की पसंद KTM Duke 200 स्पोर्टी लूक में सिर्फ इतने में 2025

Oppo A5 2025 ले रहा मार्केट में जोरदार एंट्री, 50MP कैमरा और 6500mAh की जंबो बैटरी महज इतने रूपए में

Realme Narzo N61 को सेल में सिर्फ 5,999 रूपए में बनाये अपना, मिलेगा 32MP कैमरा सेटअप

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment