Honda Activa 6G : होंडा कंपनी भारत की जाने मानी कंपनी है. वही इन दोनों होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर खूब चर्चित है इस स्कूटर को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा के इस स्कूटर को खरीद सकते हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत ₹91,419 हजार है. मगर इसे 12000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
Honda Activa 6G का फीचर्स
नए Activa 6G इन दोनों मार्केट में खूब चर्चित है इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग, मल्टी फंक्शन-की, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप,फ्यूल कैप,वन टच फ्यूल लॉक ओपनर, 3 मोड की सुविधा, सीट के नीचे 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है, इन फीचर्स के अलावा नए Activa 6G में कंपनी की HET (एचईटी) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।

Honda Activa 6G Engine & Mileage
होंडा एक्टिवा 6G में 109.51 सीसी का इंजन है जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है. वही कंपनी दावा करती है कि होंडा एक्टिवा 6G 1 लीटर पेट्रोल में 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे देती है. हालांकि, राइडिंग कंडीशन, मेंटेनेंस और राइडिंग स्टाइल के आधार पर माइलेज अलग-अलग हो सकती है। कुछ यूजर्स ने हाईवे पर 59 किलोमीटर प्रति लीटर मिलने की बात कही है।
Honda Activa 6G Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो Honda Activa 6G स्कूटर की On-Road कीमत ₹91,419 हजार है. मगर इसे 12000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹79,419 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,676 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
One Plus का मजा चखाने आ रहा हैं 2 दिनों तक चलने वाला Vivo V40 5G फ़ोन, कूल लुक के साथ
सिर्फ 2,005 रुपए की मंथली किस्त पर खरीदें Suzuki Avenis 125 स्कूटर, जान लीजिए डिटेल
2024 Hero Splendor बाइक Rs.1,755 की मंथली EMI पर खरीदें, माइलेज 80 KM का…
Yamaha Fascino 125 स्कूटर मात्र ₹15000 लाए और शोरूम से उठाकर ले जाए
मानसून ऑफर के चलते Honda SP 125 बाइक 20 हजार में खरीदने का मौका , ऑफर की डिटेल देखें