ब्रांडेड लुक के साथ TATA को जबरजस्त टक्कर दे रही है Hyundai Venue N Line कार, जानें फीचर्स

Vikash Kumar
2 Min Read
Hyundai Venue N Line
WhatsApp Redirect Button

Hyundai Venue N Line: अगर आप अपने लिए एक नया कार लेना चाहते है लेकिन आपका इतना बजट नहीं है कि आप महंगा कार ले सकें तो हम आपके लिए Hyundai Venue N Line कार लेके आये है जिसे आप कम से कम कीमत में अपना बना सकेंगे, यह कार अपने ब्रांडेड लुक और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है एवं यह कार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अनेको फीचर्स से लैस है।

Hyundai Venue N Line Features

Hyundai Venue N Line के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप, ड्यूल-टोन बंपर, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स, रेड एम्बिएंट लाइट्स, लेदर सीट्स आदि मिलते हैं। एवं इसमें व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, पार्किंग असिस्ट सेंसर और डायनैमिक गाइडलाइंस के साथ कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

Hyundai Venue N Line

Hyundai Venue N Line Engine and Mileage

Hyundai Venue N-Line एसयूवी में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इनलाइन डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह वही इंजन है जो i20 N-Line हैचबैक में भी इस्तेमाल की जाती है। यह इंजन 118 bhp का अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Venue N Line Price

Hyundai Venue N की कीमत 12.08 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 13.90 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।

ये भी पढ़े-

Offer, Offer, Offer! Flipkart Sale का लाभ उठाएं और अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स पर पाएं 80% तक का भारी डिस्काउंट

44 वाट चार्जर और 12 जीबी स्टोरेज के साथ मात्र इतने रुपए में मिल रहा है Vivo का 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

पापा को गिफ्ट करें 90km रेंज वाली Komaki XGT Classic इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत मात्र इतनी

मार्केट में तबाही मचाने जल्द आ रही है Honda Activa 7G स्कूटर, इस दिन होगी लॉन्च

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment