iQOO Neo 9s pro : कई शानदार फीचर्स और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है iQOO Neo 9s Pro

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

iQOO Neo 9s pro : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने कुछ महीने पहले ही नियो 9 प्रो को लॉन्च किया था। कंपनी अब नियो 9एस प्रो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसके साथ ही नियो 9एस प्रो+ को भी लाया जा सकता है।  इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

iQOO Neo 9s Pro के लॉन्च होने से पहले चीन सी3 सर्टिफिकेट साइट पर फोन के एक्सेस के बारे में जानकारी सामने आई है। लॉन्च से पहले इसके हार्डवेयर और प्रोसेसर की जानकारी मिल गई है। स्मार्टफोन हैंडसेट में 4.5k गेमिंग डिस्प्ले होगी जो बेहतर रिप्लेस रेट और हाई ब्राइटनेस के साथ आती है.

iQOO Neo 9s pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 9s pro
iQOO Neo 9s pro

iQOO Neo 9s Pro के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन से चिन के माइक्रोबियलटिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट में बताया गया है की नियो 9एस प्रो में बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमे प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300 + SoC हो सकता है. iQOO Ke इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5k (2800x 1260 पिक्सेल) डिस्प्ले दिया जा सकता है।

iQOO Neo 9s pro कैमरा और डिस्प्ले

iQOO Neo 9s प्रो स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लांस कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।

iQOO Neo 9s Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का 1.5k डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। पी स्मार्टफोन में 6.78 इंच है LTPO AMOLED डिस्प्ले दीया गया है.

iQOO Neo 9s pro बैटरी

iQOO Neo 9s pro
iQOO Neo 9s pro

iQOO के इस स्मार्ट फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। iQOO K स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा हो सकता है। वही इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है, पिछले साल लॉन्च किया गया iQOO 12 में भी यहीं प्रोसेसर दिया गया था।

iQOO Neo 9s pro Specifications

read more : Google Pixel 8a : 64MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Google का नया फोन,जाने फीचर्स और कीमत

FeatureSpecification
Display6.78-inch Super AMOLED, 120Hz refresh rate
Resolution2400 x 1080 pixels (FHD+)
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
RAM8GB / 12GB
Storage128GB / 256GB / 512GB (Non-expandable)
Rear Camera(s)50MP (main) + 8MP (ultra-wide) + 2MP (depth) + 2MP (macro)
Front Camera16MP
Battery5000mAh
Charging120W fast charging
OSAndroid 12, OriginOS
Dimensions
Weight
Colors
Connectivity5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, USB-C
SensorsFingerprint (under display), accelerometer, gyro, proximity, compass
iQOO Neo 9s pro

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment