iQOO Pad 2 Series : चीनी टेक कंपनी iQOO जल्दी अपनी पैड 2 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसकी जानकारी कंपनी ने दे दी है। इस सीरीज में लॉन्च होने वाले मॉडल iQOO Pad 2 और iQOO Pad 2 Pro शामिल हैं। कंपनी का मुताबिक, नेक्स्ट जेनरेशन टैबलेट को 31 मई को चाइना में लॉन्च किया जाएगा।
iQOO Pad 2 सीरीज के नई आई टैबलेट का टीजर जारी कर दिया गया है। जिसे इसकी डिजाइन की जानकारी सामने आई है। iQOO Pad 2 मुख्य 12.1 इंच LCD डिस्प्ले मिलेगी और iQOO Pad 2 Pro मुख्य तेरा पॉइंट ऑन इंच LCD डिस्प्ले होगा। iQOO Pad 2 Pro की मुख्य बैटरी 11500mAh है और iQOO Pad 2 की मुख्य बैटरी 10000mAh है। इसके डिज़ाइन के साथ-साथ इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन का भी ख़ुलासा किया गया है, आइये जानते हैं कौन-कौन से फीचर किये गये हैं शामिल।
iQOO Pad 2 Series का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
iQOO Pad 2 Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपके प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3वी चिपसेट मिलने वाला है जो दुनिया के पहले टैबलेट के तौर पर आएगा।इसमें आपको 10,000mAh की बैटरी के साथ 44W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके स्टोरेज से बात की जाए तो इसमें आपको 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आता है।
iQOO Pad 2 Series का डिस्प्ले
iQOO पैड 2 में 12.2 इंच का एलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 2.8k और 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस होगी। इसके डिस्प्ले में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेड सपोर्ट दिया जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 2800 एफ 1968 पीएक्स होगा। iQOO पैड को अपने बेस मॉडल के लिए RMD 2599 (लगभाग 30600 रुपये) की शुरुआत कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Pad 2 Series का कैमरा
iQOO Pad 2 सीरीज टैबलेट के कैमरे की बात की जाये तो iQOO टैबलेट अपने पिछले पैड के जैसे ही बैक पैनल के ऊपर कैमरा मॉड्यूल कैसा लॉन्च करेगी। टेपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के विवो पोस्ट के मुताबिक, iQOO पैड 2 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा।
iQOO Pad 2 Series बैटरी और कलर ऑप्शन
iQOO Pad 2 सीरीज बैटरी की बात करें तो इसमें 10,000mAh बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसमें 44W चार्जिंग सपोर्ट होगा। इसमीन आपको 11.5 घंटे की बैटरी लाइफ दी जाएगी। iQOO की तरफ से इस टैबलेट की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। टैबलेट में आपको ग्रे, सिल्वर और ब्लू सिर्फ कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
iQOO Pad 2 Series Specifications
यें भी पढ़ें – Realme GT 6T : 22 मई को लॉन्च होगा Realme GT 6T स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर्स और कीमत
Feature | Specification |
Display | 12.95-inch LCD, 3K resolution, 144Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 9300 |
RAM | Up to 16GB LPDDR5X |
Storage | Up to 512GB UFS 4.0 |
Rear Camera | 13MP |
Front Camera | 8MP |
Battery | 11,500mAh |
Charging | 66W fast charging |
Audio | 8-speaker sound system |
Additional Features | No fingerprint sensor |