Redmi Pad SE : भारतीय बाजार में रेडमी ने अपना काई नया प्रोजेक्ट किया है। इनमें से एक Redmi Pad SE है जो कि मंगलवार को लॉन्च किया गया। Redmi के इस पैड में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस टैबलेट की बॉडी एल्युमीनियम अलॉय की बनी है। Redmi Pad SE में 8000 एमएएच की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी पैड एसई Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Pad SE की कीमत

Redmi pad SE के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 12,999 रुपये है. वही इसके 6 जीबी+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये है जबकी 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये है।इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो भारत में ग्रेफाइट ग्रे, लैवेंडर पर्पल के साथ मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध है। इस टैबलेट की बिक्री भारत में अमेज़न, फ्लिपकार्ट और श्याओमी रिटेलर स्टोर पर 24 अप्रैल से शुरू हो गई है।
Redmi Pad SE के फीचर्स और स्पेसिफिकैशन
Redmi पैड SE में 11 इंच का WUXGA LED डिस्प्ले दिया गया है इस्का रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज, 207 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 400 निट्स पिक ब्राइटनेस है। टेबलेट में 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। इस टैबलेट में 6NM ऑक्टा कोर Snapdragon 680 चिपसेट लैस है. टैबलेट Android 13 पर besd MIUI 14 पर काम करता है. वही इसकी बैटरी लाइफ 43 दिनों तक की बताई जा रही है।

Redmi पैड SE कैमरे की बात की जाये तो रेडमी पैड से के रियर रियल में f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वाह इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसर फ्रंट फैमिंग कैमरे का प्रयोग टैबलेट को अनलॉक करने के लिए भी किया जाएगा। टैबलेट में डुअल बैंड वाई-फाई, 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी दी गई है। उसके अलावा इसमें वर्चुअल एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सएलरोमीटर के साथ एक हॉल सेंसर दिया गया है।
Redmi Pad SE लॉन्च डेट
Redmi पैड SE 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च कर दिया गया। इसे Amazon, Flipkart और xiaomi retailer से ख़रीद सकते है. इससे पहले इस टैबलेट को वैश्विक लेवल पर लैवेंडर पर्पल, ग्रेफाइट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।