MG Majestor: MG मोटर्स ने भारत में अपना काफी नाम बना लिया है। हाल ही में कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी नयी फ्लैगशिप SUV को लांच करने का हिंट दिया है। इस SUV में दमदार फीचर्स,आधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार इंटीरियर सीधे Fortuner को टक्कर देने वाले है। लांच होने पर यह कार हायर सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने वाला है।
MG Majestor प्रीमियम डिज़ाइन
MG Majestor में हमें एक दमदार और मजबूत एक्सटीरियर बॉडी देखने को मिलती है। इस कार का ब्लैक ग्लॉसी पेंट इस कार को एक अनोखा आकर्षक लुक देता है। कार में सामने की तरफ led हेडलाइट दी गयी है जिसके साथ led DRL कार को एक प्रीमियम लुक देती है। इसमें मिलने वाले एलाय व्हील और डिस्क ब्रेक सिस्टम भी काफी शानदार है। सेफ्टी के लिहाज से भी कार में 6 एयर बैग्स मिलने वाले है।

फीचर्स | विवरण |
इंजन | 2.0 लीटर टर्बो डीज़ल/2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीज़ल |
पावर | 161PS/215.5PS |
वेरिएंट | 2 वेरिएंट |
लांच | फरवरी 2025 |
कीमतें | 45 लाख रूपए एक्स शोरूम |
MG Majestor इंटीरियर
MG Majestor के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ पर आपको एक 8 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की स्मार्टफोन द्वारा एंड्राइड और ios एप्लीकेशन से कनेक्ट हो जाती है। इस डिस्प्ले में फुल इंफोटेनमेंट मिल जाता है जिसमे पीछे बैठी सवारियां ऑडियो, वीडियो के मज़े ले सकते है। आरामदायक यात्रा के लिए इसमें हमें एक 12-way अडजस्टेबले ड्राइवर सीट के साथ ही फ्रंट सीट्स में एयर वेंटिलेशन भी मिल जाता है। पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलने वाले रेन सेंसिंग वाइपर, 3 जोन आटोमेटिक AC, हैंड्स फ्री टेलगेट और मोबाइल चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जिंग फ़ोन सिस्टम जैसी सुविधाएँ भी इसमें दी गयी है।
MG Majestor इंजन परफॉरमेंस
MG Majestor SUV के पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 2 तरह के पॉवरट्रेन इंजन मिल रहे है जिसमे पहला वेरिएंट 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन हैं जिसके द्वारा इसे 161Ps का पावर मिलता है वही 373.5 Nm का टार्क गाडी को ये इंजन देता है। 2WD वाला ये वेरिएंट 8-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरे वेरिएंट में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिल जाता है जो की 215.5Ps का पावर SUV को देता साथ ही 478.5Nm का टार्क बनाता है। इस वेरिएंट में ग्राहकों को 4WD के साथ 8-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
MG Majestor की कीमत
भारत के बाजार में MG Majestor SUV को जल्द ही आने वाली फरवरी 2025 के महीने में अंत तक पेश किया जा सकता हैं जिसके बाद यह ग्राहकों के लिए शोरूम पर अवेलेबल रहने वाली हैं। कीमतों की बात करें तो यह ₹45 लाख की एक्स शोरूम कीमतो से देखने के लिए मिल सकती हैं।
और पढ़े :-
मॉडर्न फीचर्स से लोड होकर चली आई नयी Honda Activa 2025 मॉडल, मात्र ₹80,000 से
Splendor Electric ने उठाया 500km रेंज का बीड़ा, सस्ती कीमतों में होने वाली हैं लांच
सिर्फ रु 8,000 में खरीदें Samsung का शानदार ट्रिपल कैमरा फ़ोन 5000mAh बैटरी