Tata का घाटा करवाने तैयार हैं MG Ev, नयी कार ने मचाया शोर

Mayur Kumar
3 Min Read
MG Windsor EV
WhatsApp Redirect Button

MG Windsor EV : इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में अब काफी ज्यादा शोर मचा हुआ हैं, देश में 4 व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा का जलवा हमेशा से ही बना हुआ हैं लेकिन अब MG की तरफ से भी कुछ बढ़िया खबरें आ रही है। कंपनी अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग करने वाली हैं जिसकी डिटेल्स हम आपको देने वाले हैं।

बढ़िया बैटरी पैक

MG के तरफ से पेश की जाने वाली नयी Windsor EV में मिलने वाले बैटरी पैक की बात करे तो इसमें आपको 38kWh का बैटरी पैक देखने को मिलने वाला है जो की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। वही इसमें बनने वाली पावर की बात करे तो यह 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क बनाने वाली है।

332 km की हैं रेंज

MG Windsor EV
MG Windsor EV

MG Windsor EV कार में मिलने वाले रेंज की बात करे तो इसमें आपको एक बार फुल चार्ज होने पर यह आपको ARAI-प्रमाणित 332km की रेंज देने में सक्षम रहने वाली है। कार को आप eHub MG ऐप के द्वारा पब्लिक चार्जर से पहले साल के लिए फ्री चार्जिंग और पहले मालिक के लिए लाइफ टाइम बैटरी वारंटी भी देखने को मिल जाती हैं।

इतनी हैं कीमतें

भारतीय बाजार में MG Windsor EV की बुकिंग लाइन को 3 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाना हैं, वही इसके वेरिएंट वइस कीमतों की बात करे तो यह एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध रहने वाली है, जिनकी कीमते 13.50 लाख रुपये, 14.50 लाख रुपये और 15.50 लाख रुपये रहने वाली हैं।

यह भी पढ़े

CNG के मामले में तगड़ा खेल गयी Toyota की ये कार, फीचर्स भी लपक के

Kia की इस फैमिली कार पर अँधा दांव खेल रहे ग्राहक, धड़ा धड़ बिक्री

305km की शानदार रेंज और 87km/h की टॉप स्पीड के साथ लांच हुआ Hero Duet EV

Jawa 42 FJ Bike लुक और बाहुबली जैसे जबरदस्त इंजन के साथ जलवा बिछड़ने आया

KTM और Apache के तोते उड़ाने आया Pulsar NS 125, देखे फीचर्स

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment