MG Windsor EV : भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के चलते कई ब्रांड इस मार्केट में जमकर पसंद किये जा रहे है। ऐसा ही कुछ देखने मिल रहा हैं MG Windsor EV इलेक्ट्रिक कार के साथ जिसमे ग्राहक जमकर रुची दिखा रहे हैं। कार के मॉडर्न फीचर्स और दमदार रेंज के कारण इसे इतना पसंद किया जा रहा हैं। कार की क्या कीमतें रहती और इसकी पूरी डिटेल्स हमने विस्तार से बताई हुई हैं।
MG Windsor EV पॉवरट्रेन
MG Windsor EV में हमे मिल जाती हैं एक 38 kWh रेटिंग वाली बैटरी जो की इस कार में लगी एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती हैं। इस मोटर द्वारा कार को 136Ps की पावर के साथ ही 200Nm के टॉर्क मिलता हैं। यह काफी हाई परफॉरमेंस मोटर और बैटरी का कॉम्बिनेशन का जो की इस कार में देखने मिल रहा हैं।

MG Windsor EV की रेंज
MG Windsor EV की रेंज की बात करें तो इसके द्वारा हमे 330km तक की रेंज देखने मिल जाती हैं। डीसी फ़ास्ट चार्जर से एक बार इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 55 मिनट तक का समय लग जाता हैं जिसके बाद यह काफी अच्छी रेंज निकलकर देती हैं। काफी कम समय में ही ये कार चार्ज हो जाती हैं।
MG Windsor EV इंटीरियर फीचर्स
इस कार के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे एक 15.6 इंच की टचस्क्रीन देखने मिल रही हैं जो की कई बढ़िया फीचर्स के सपोर्ट के साथ आती हैं। साथ ही कार में हमे एक 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिल जाता हैं जो की ड्राइवर के लिए काफी काफी काम की जानकरियां प्रदान करता है। कार में वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, आटोमेटिक एसी, पॉवर ड्राइवर सीट, पैनारोमिक गिलास रूफ जैसी एडवांस सुविधाएँ भी इस कार में देखने मिल जाती हैं।
MG Windsor EV की कीमतें
भारत के बाजार में MG Windsor EV की सेल भी जोरदार देखि जा रही है। कार के एडवांस फीचर्स और जबरदस्त रेंज के कारण ऐसा देखने मिल रहा है। कार की कीमतों की बात करें तो यह ₹14 लाख से ₹16 लाख एक्स शोरूम के बीच देखने के लिए मिल जाती हैं। कार में हमे तीन वेरिएंट एक्सिट, एक्सक्लूसिव और एसेंस मिल जाते हैं। इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी के साथ देखने मिल जाता हैं।
यह भी पढ़े –
- Vivo T3 Ultra 5G फ़ोन को 4 हजार के धाकड़ डिस्काउंट पर लाएं घर, 50MP ताबड़तोड़ कैमरा
- ₹1 लाख के डाउन पेमेंट पर घर लाएं नई Brezza 5 सीटर कार, जाने सबसे आसान प्लान
- Apache की बैंड बजाने लांच हुई Honda Hornet 2.0 2025 मॉडल, धाकड़ हैं इसका अंदाज