Motorola Razr 50 Ultra : मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में मिलेगी 12 GB RAM के साथ New स्टाइलिश लुक 

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Motorola Razr 50 Ultra : कंपनी अपना नया मोटोरोला का फ्लिप फोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इस लॉन्च होने वाले नये फोन का नाम मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा है. मोटोरोला के इस नए फोन में 3 कलर ऑप्शन नीला, नारंगी और हरा में लॉन्च कर सकती हैं। यह फोन BIS यानी बुरो ऑफ इंडियन पर भी लिस्ट हो चुका है।

मोटोरोला के इस नए फोल्डेबल फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है।मीडिया रिपोर्ट के मिली जानकारी के अनुसार इसकी कीमत को लेकर नई जानकारी आई है। इस आर्टिकल में इसके फीचर्स की कीमत और स्टोरेज के बारे में बताएंगे।

Motorola Razr 50 Ultra स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Motorola Razr 50 Ultra
Motorola Razr 50 Ultra

Motorola Razr 50 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमे आपको 6.9 इंच फुल एचडी+ पोलेड डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6 इंच पोलेड आउटर स्क्रीन मिलती है।इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमे आपका स्नैपड्रैगन 8+GEN 1 SoC प्रोसेसर दिया जा रहा है। Razr Ultra 50 लाइव रेंडर हाल ही में मैं ऑनलाइन लीक हुआ था, जिसमें होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन, लेग फिनिश और डुअल रियल कैमरा के बारे में बताया गया था। मॉडल नंबर X2453-1 के लिए इसे पहले EEC वेबसाइट के साथ देखा गया।

Motorola Razr 50 Ultra बैटरी

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 3800 mAh की बैटरी के साथ 30 वॉट वर्ल्ड फास्ट चार्जिंग और 5 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा को और भी रेम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो अनुमान है कि इसे ब्लू, ग्रीन और पीच फज कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।

Motorola Razr 50 Ultra कैमरा

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा कैमरे की बात करें तो इस फोन में 12 कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। भारत में मोटोरोला को पिछले साल जुलाई में 8 जीबी रैम+256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Motorola Razr 50 Ultra कीमत

DealnTech इस रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय रिटेलर ने मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 1200 (लगभग 1,07,00 रुपये) पंजीकृत की है। मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा को भी 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ समान कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Motorola Razr 50 Ultra Specifications

read more : Vivo X Fold 3 Pro : वीवो का नया फोन जल्दी होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

FeatureSpecification
DisplayFoldable OLED, Main: 7.6 inches, Secondary: 6.2 inches, 120Hz refresh rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
RAM12 GB
Storage256 GB / 512 GB (non-expandable)
Rear CameraTriple Camera Setup: 50 MP (wide), 12 MP (ultrawide), 8 MP (telephoto)
Front Camera32 MP (Main), 8 MP (Wide)
Battery4500 mAh
ChargingFast charging 65W, Wireless charging 15W
OSAndroid 13
Dimensions (Folded)
Dimensions (Unfolded)
Weight
Connectivity5G, Bluetooth 5.2, USB Type-C
Other FeaturesWater-resistant (IP68), Fingerprint sensor (under display), NFC
Motorola Razr 50 Ultra

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment