New Hero Splendor 135 : भारत में स्प्लेंडर बाइक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। इसमें मिलने वाले बढ़िया फीचर्स और किफायती इंजन ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं। फ़िलहाल इस बाइक में हमे New Hero Splendor 135 मोडल भी देखने के लिए मिलने वाला हैं। हमने आपको इस बाइक की पूरी डिटेल्स आपके साथ शेयर कर दी है।
New Hero Splendor 135 का इंजन परफॉरमेंस
सबसे पहले हमे बात करें इस नए मॉडल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें हमे एक 134cc का इंजन देखने के लिए मिलने वाला हैं। यह काफी किफायती इंजन रहने वाला हैं जो की बाइक को 10Ps की पावर और 12Nm का टॉर्क बनाकर देने वाला है। यह इंजन सेगमेंट में काफी बेहतरीन पावर इस बाइक को देने वाला हैं जो की इस रेंज में काफी बढ़िया रहने वाली है।
New Hero Splendor 135 का किफायती माइलेज
इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें हमे 90kmpl तक का माइलेज मिलने वाला है जो की काफी ज्यादा किफायती साबित होंने वाला हैं। साथ ही इस नई बाइक में हमे डिस्क ब्रेक भी देखने के लिए मिलने वाले है जो की इस बाइक को काफी ज्यादा सेफ बनाने वाले हैं जिसमे हमे सिंगल चैनल एबीएस देखने के लिए मिलने वाला है।

New Hero Splendor 135 के फीचर्स
New Hero Splendor 135 की नई बाइक में हमे काफी अपडेटेड फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले है जो की इसे काफी ज्यादा बेहतर और एडवांस बनाने वाले हैं। बाइक में हमे फुल डिजिटल कंसोल मिलने वाला हैं जो की स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी का सपोर्ट देने वाला हैं। साथ ही बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे काफी बढ़िया फीचर्स मिलने वाले है।
New Hero Splendor 135 की लांच और कीमत
भारत के बाजार में इस सेगमेंट में कई बाइक मौजूद है लेकिन भारत में स्प्लेंडर बाइक की डिमांड हमेशा से ही बनी रहती हैं। New Hero Splendor 135 भी एक ऐसी ही बाइक रहने वाली हैं जो की काफी किफायती और दमदार साबित होने वाली हैं। भारत के बाजार में इसे आने वाले महीनो में पेश किया जाना है साथ ही इसकी कीमतें ₹1 लाख रूपए तक देखने के लिए मिलने वाली है।
यह भी पढ़े –
- मात्र ₹15,000 में आंगन की रानी बनेगी TVS Ronin 225 क्रूजर बाइक, एकदम कंटाप look
- धधकते इंजन के साथ पेश हैं Royal Enfield Classic 650 क्रूजर बाइक, जाने लांच डेट
- जान लीजिये New Maruti Brezza पर मिलने वाली सबसे आसान ईएमआई प्लान मात्र इतनी किस्तें