TVS Ronin 225 : अगर आपको कोई बढ़िया क्रूजर मोटरसाइकिल पसंद है जो की एकदम किफायती कीमतों में आपके घर आजायें तो आपके लिए TVS Ronin 225 क्रूजर बाइक एकदम परफेक्ट रहने वाली है। इसमें हमे काफी तगड़ा इंजन परफॉरमेंस, धांसू फीचर्स और मस्त माइलेज मिल जाता हैं। आप इसे मात्र ₹15,000 की कीमतों में घर ला सकते है। हम आपको बताएगे कैसे।
TVS Ronin 225 का दमदार इंजन
सबसे पहले हमे बात करें इस क्रूजर मोटरसाइकिल में मिलने वाले इंजन की तो इसमें हमे एक 225cc का तगड़ा इंजन देखने मिल जाता है। यह काफी दमदार इंजन है जो की बाइक को 20Ps की पावर और 20Nm का दमदार टॉर्क बनाकर देता हैं। यह सेगमेंट में आने वाला एक शानदार इंजन है जिसमे हमे 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता हैं जो की एकदम ही शानदार परफॉरमेंस इसे देता है।

TVS Ronin 225 का माइलेज
इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें हमे पूरे 45kmpl तक का किफायती माइलेज भी मिल जाता हैं। इस बाइक में एक अच्छी बात ये हैं की इसमें हमे फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ही आपको डिस्क ब्रेक मिल जाते है। साथ ही इसमें कई बढ़िया एडवांस फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता हैं जैसे की इसमें स्मार्टफोन एप से कनेक्टिविटी और गूगल मैप का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं। मोटरसाइकिल में हमे एलईडी हेडलाइट और आकर्षक डिज़ाइन के डीआरएल भी मिलते है।
मात्र ₹15,000 में TVS Ronin 225
भारत के बाजार में TVS Ronin 225 मॉडल की आप कीमतों की बात करें तो यह ₹1.35 लाख की एक्स शोरूम कीमतों से शुरू रहती हैं। वही अगर आप इस बाइक को फाइनेंस करवा लेते है तो आपको बस ₹15,000 का डाउन पेमेंट ही कर देते हैं और 36 महीनो का प्लान चुनते हैं तो आपको हर महीने कुछ ₹4,500 तक की कीमत ही चुकानी होगी। ऐसा करते हुए आप इस बाइक को काफी अच्छे तरीके से खरीद पाओगे।
यह भी पढ़े –
- धधकते इंजन के साथ पेश हैं Royal Enfield Classic 650 क्रूजर बाइक, जाने लांच डेट
- जान लीजिये New Maruti Brezza पर मिलने वाली सबसे आसान ईएमआई प्लान मात्र इतनी किस्तें
- Tata Curvv Ev पर आया एकदम तगड़ा डिस्काउंट ऑफर उठायें 500Km रेंज का फायदा