New Honda SP 100: अगर आप इस समय नई बाइक खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में New Honda SP 100 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जो इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म जैसे अनेको फीचर्स से लैस है। जिसकी कीमत On-Road कीमत 78,557 रुपये है। मगर इसे 10,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
New Honda SP 100 फीचर्स
होंडा के इस बाइक में कंपनी ने इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, हाइलोजन बल्ब लाइट, हेडलाइट पासिंग लाइट जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
New Honda SP 100 इंजन पावर
एवं इस बाइक में काफी दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है इस बाइक में आपको 98.98 सीसी का एयर कुल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो की 7500 Rpm पर 7.2 8 bhp की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm की टॉर्क जेनरेट करने के लिए सक्षम है। इस बाइक के टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।
New Honda SP 100 कीमत
वही अगर New Honda SP 100 बाइक के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में New Honda SP 100 बाइक की On-Road कीमत Rs.78,557 है। मगर इसे 10,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 10,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.68,557 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs2,202 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
Tata Punch कार को 1.60 लाख डाउन पेमेंट कर खरीदें , हर महीने इतना भरना होगा क़िस्त
KTM को लात मरकर मार्केट से भगाएगी 50 km/l माइलेज वाली Bajaj Pulsar 150 बाइक
युवाओ के लिए पेश है 124 Kmph की टॉप स्पीड वाली Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक
लो जी ! ₹10 में फुल चार्ज और 195 KM का माइलेज के साथ आ गया OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
मॉडर्न फीचर्स के साथ आया युवाओं की पसंदीदा Hero Xtreme 125R बाइक, लुक भी है एकदम मस्त