युवाओ के लिए पेश है 124 Kmph की टॉप स्पीड वाली Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक

Vikash Kumar
3 Min Read
Ola Roadster Pro
WhatsApp Redirect Button

आजकल के जवाने में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का काफी ज्यादा क्रेज है फिर चाहे तो कार हो या साइकिल। अब सभी लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलना ही पसंद करते हैं, अगर आप भी अपने लिए के नया इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए 124 Kmph की टॉप स्पीड वाली Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक परफेक्ट होगी क्यूंकि ये बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है, आइये जानते हैं Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से

Ola Roadster Pro फीचर्स

Ola Roadster Pro के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 10 इंच TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है वहीं इस बाइक में चार राइडिंग मोड हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको मोड के साथ साथ दो अन्य नार्मल मोड्स भी उपलब्ध होंगे। इनके अलावा इस बाइक में थ्री स्टेप ट्रेक्शन कंट्रोल, एंटी व्हीली, जिओफेंसिंग और ADAS फीचर भी देखने को मिलेगा।

Ola Roadster Pro
Ola Roadster Pro

Ola Roadster Pro बैटरी, टॉप स्पीड और रेंज

Ola Roadster Pro के शुरुआती वेरिएंट OLA Roadster X में 2.5Kwh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 74,999 रूपये के आसपास होगी वहीं यह बाइक 2.8 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की बेहतरीन रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी, इसके अलावा OLA Electric BIke के इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 124 Kmph रहने वाली है साथ ही कंपनी द्वारा ऐसा दावा किया गया है कि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर की रेंज आराम से तय की जा सकेगी।

Ola Roadster Pro मोटर

Ola Roadster Pro में 52KW की इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की गई है जो कि 105Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है वही कंपनी ने इस बाइक में 16KWh की दमदार बैटरी इस्तेमाल की है जो 1.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्स पावर पकड़ने में सक्षम होगी वही इस बाइक की टॉप स्पीड 194 Kmph होने वाली है।

Ola Roadster Pro कीमत

Ola Roadster Pro के कीमत की बात करें तो Ola Roadster Pro, 8 kwh वेरीएंट की क़ीमत 1,99,999 रुपए से शुरू होती है। दूसरे वेरीएंट – Roadster Pro 16 kwh की क़ीमत 2,49,999 रुपए है। बताई गई Roadster Pro क़ीमतें औसत एक्स-शोरूम क़ीमत हैं। 

ये भी पढ़े-

Renault Kwid मात्र 1 लाख डाउन पेमेंट कर बनाएं अपना, ये रहा आसान EMI प्लान  

तड़कते-फड़कते फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mahindra Thar Roxx, किमत 12.99 लाख से शुरू

आम आदमी के लिए परफेक्ट है 35 KM माइलेज वाली Maruti Celerio फैमिली कार

लो जी ! ₹10 में फुल चार्ज और 195 KM का माइलेज के साथ आ गया OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 

मॉडर्न फीचर्स के साथ आया युवाओं की पसंदीदा Hero Xtreme 125R बाइक, लुक भी है एकदम मस्त

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment