OnePlus Ace 3 Pro : 6100mAh की बैटरी और 50MP के साथ वनप्लस का नया फोन, जाने विवरण 

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

OnePlus Ace 3 Pro : वनप्लस अपने नए फोन वनप्लस एसीई3 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की तरफ से फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।परंतु टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन में लॉन्च से पहले आने वाले फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। लीक्स से मिली जानकारी, स्मार्टफोन ग्लास या लेदर फिनिश के साथ आएगा।

वनप्लस का नया स्मार्टफोन ऐस 3 प्रो जल्दी ही भारतीय बाजार में एंट्री करने वाला है। कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इस्का डिस्प्ले 1.5 किलो रेगुलेशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 6100mAh की बैटरी दी जा सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

OnePlus Ace 3 Pro का डिस्प्ले 

OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 3 Pro

लीक से मिली जानकारी वनप्लस ऐस 3 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच BOE 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5k (2780 X 1246 पिक्सल) को सपोर्ट करेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है।

OnePlus Ace 3 Pro की बैटरी और प्रॉसेसर

OnePlus Ace 3 Pro की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 6100mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया हुआ है। वनप्लस के सुपरवूक 100W एडॉप्टर को 27 मिनट की चार्जिंग में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ दी जा सकती है।

OnePlus Ace 3 Pro का कैमरा

OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 3 Pro

वनप्लस ऐस 3 प्रो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में ऑफर किया जाने वाला मैन कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो पंच होल कटआउट के अंदर होगा।

OnePlus Ace 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वनप्लस एसीई 3 प्रो स्मार्टफोन  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन टी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस Ace 3 प्रो को तीन सामग्री में लाया जा सकता है जिसमें सिमेरिक, कांच और चमड़ा शामिल होंगे। सिरेमिक मॉडल का बैक व्हाइट कलर का है और ग्लास वेरिएंट में ब्राइट सिल्वर फिनिश दी जा सकती है।

वनप्लस ऐस 3 प्रो के बैक साइड डिज़ाइन में कुछ अपग्रेड दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 24 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम के साथ 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज दीया जा सकता है।

OnePlus Ace 3 Pro Specifications

यें भी पढ़ें – Redmi A3x : 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ Redmi A3x, जाने विवरण

SpecificationDetails
Display6.74-inch OLED, 1.5K resolution, LTPO, 120Hz refresh rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM16GB and 24GB LPDDR5x
Storage1TB UFS 4.0
Rear Camera50MP primary sensor (Sony IMX890), additional cameras not detailed
Front Camera16MP
Battery6000mAh dual-cell battery
Charging100W fast charging
Operating SystemAndroid 14 with ColorOS 14
BuildCurved-edge OLED panel, metal middle frame, glass back
Launch DateExpected in the first half of 2024, limited to the Chinese market initially
OnePlus Ace 3 Pro

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment