Redmi A3x : 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ Redmi A3x, जाने विवरण

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Redmi A3x : Xiaomi Apne लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी A3x को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो एक बजट स्मार्टफोन है। कंपनी का लेटेस्ट मोबाइल A सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है. स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और खासियत देखने को मिलेगी।

रेडमी A3x स्मार्टफोन में Unison T603 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Redmi के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सेफ्टी के साथ दीया गया है। स्मार्टफोन 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

Redmi A3x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Redmi A3x
Redmi A3x

Redmi A3x स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें प्रोसेसर के तौर पर Unison T603 प्रोसेसर मिलता है. रेडमी A3x में 3GB RAM के साथ 64 GB स्टोरेज स्पेस मिलता है. इसके स्टोरेज की क्षमता मेमोरी एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के स्मार्टफोन को यूएई जैसे बड़े मार्केट में लाने वाली है। इसमे आपको तीन रंग विकल्प तीन कलर ऑप्शन अरोड़ा हरा, मिडनाइट ब्लैक और चांदनी सफेद रंग में लाने वाली है।

Redmi A3x का कैमरा

रेडमी A3x स्मार्टफोन के कैमरे से बात करें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा एआई कैमरा सेटअप के साथ सेकेंडरी लेंस भी आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi A3x का डिस्प्ले

रेडमी A3x स्मार्टफोन में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है।  रेडमी के फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट आता है। फोन में डीसी डेमिंग तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसे दिखाने की वजह से आंखों को तक़लीफ़ नहीं होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल में कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।

Redmi A3x की बैटरी

Redmi A3x
Redmi A3x

रेडमी A3x की बैटरी में आपको 5000 इमेज की बैटरी मिलती है, आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। इसके साथ इसमें 15 W का वायर चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर को दिया गया है। Redmi A3x स्मार्टफोन 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ आता है।

Redmi A3x की कीमत

रेडमी A3x स्मार्टफोन के बारे में बात की जाए तो 3 GB रैम + 64 GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है। इसकी कीमत 3 GB RAM+ 64 GB स्टोरेज वैरिएंट 18,999 PKR (लगभाग 5,500 रुपये) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन को जल्दी ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा।

Redmi A3x Specifications

यें भी पढ़ें – Oppo Reno 12 Series : 16GB RAM और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 12 Series, जाने डिटेल्स

FeatureSpecification
Display6.52 inches
Resolution1600 x 720 pixels
ProcessorOcta-core MediaTek Helio P22
RAM2GB / 3GB
Storage32GB / 64GB (expandable via microSD)
Rear Camera13MP + 2MP dual
Front Camera5MP
Battery5000mAh, non-removable
Operating SystemAndroid 11 (Go Edition)
Dimensions164.9 x 77.07 x 9.0 mm
Weight194g
Connectivity4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS
Redmi A3x

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment