Oppo F27 Pro : ओप्पो इंडिया में अपना नया फोन ओप्पो एफ27 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।बताया जा रहा है कि कंपनी का ऐसा पहला फोन है जो IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च होगा, हलांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस नया स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।परंतु, लीक से मिली जानकारी के अनुसार फोन 23 जून को लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo F27 सीरीज के मुख्य तीन हैंडसेट शामिल हो सकते हैं जिनमें ओप्पो एफ27, ओप्पो एफ27 प्रो और ओप्पो एफ27 प्रो+ स्मार्टफोन शामिल होंगे। स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट IP69 रेटिंग फोन की वजह से एप्पल सैमसंग के 1.5 लाख वाले स्मार्टफोन से भी बेहतर मन जा रहा है। आइए डिटेल में जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में।
Oppo F27 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Oppo F27 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करो तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया जाएगा। इसके डिजाइन के खराब करे तो स्मार्टफोन में डुअल टोन वैगन लेदर बैग के साथ पीछे की तरफ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है
Oppo F27 Pro भारत में लॉन्च की तारीख
ओप्पो एफ सीरीज के टॉप मॉडल का पोस्टर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है .पोस्टर में ओप्पो एफ27 सीरीज की लॉन्च डेट बताई गई है, ओप्पो की स्मार्टफोन सीरीज 13 जून को लॉन्च किया जाएगा। मुगल सलमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन, IP66, IP68और IP69 रेटिंग के साथ आ सकते हैं।
Oppo F27 Pro की बैटरी
ओप्पो एफ27 प्रो स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो साथ 67 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम से लैस होगा। ओप्पो अपनी इस सीरीज को चीन में लॉन्च हुई ओप्पो ए3 सीरीज के रिब्रांड मॉडल भारतीय बाजार में ला सकते हैं।
Oppo F27 Pro का कैमरा और डिस्प्ले
ओप्पो F27 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल ईयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा शामिल होगा।
स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। ओप्पो एफ 27 प्रो स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच एलईडी पैनल डिस्प्ले दी जाने की उम्मीद है।
Oppo F27 Pro Specifications
Specification | Details |
Dimensions | 160.6 x 73.9 x 7.8 mm, |
Weight | 171g |
Colors | Black, Blue |
Display | 6.7 inches, AMOLED |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Refresh Rate | 120Hz |
Chipset | MediaTek Dimensity 7050 |
CPU | Octa-core |
RAM | 8GB / 12GB |
Internal Storage | 128GB / 256GB |
Rear Camera | Triple: 64 MP (wide), 8 MP (ultrawide), 2 MP (macro) |
Features | LED flash, HDR, panorama |
Front Camera | 32 MP (wide) |
Battery | 5,000mAh, Fast charging 67W |