Poco Pad : 23 मई को लॉन्च होने वाला है POCO का नया Pad, 10000mAh की दमदार बैटरी के साथ करेगा धमाल 

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Poco Pad : 23 मई को पोको के इवेंट में F6 सीरीज के साथ पोगो का पहला पैड भी लॉन्च होने वाला है। इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी है। पोंको के इस पैड को रेडमी पैड प्रो के रीब्रांड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

टेक कंपनी पोको अपनी आगामी सीरीज पोको F6 को 23 मई को लॉन्च करने वाली है। एक साथ ही पोको अपना पहला टैबलेट पोको पैड भी 23 मई को पेश करेगी। पोको पैड के बारे में अभी तक बहुत कम जानकारी दी गई है। हलांकी, इसका टीज़र भी पको कि या से जारी कर दिया गया है। आइये जानते हैं पैड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Poco Pad का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

पोको पैड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2560 1600 pixel resolution के साथ 12.10 इंच डिस्प्ले मिलेगा। इसमे प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 दिया जाएगा। इसके अलावा रेडमी प्रोपैड में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर भी देखने को मिलेगा। 

Poco Pad
Poco Pad

पोको पैड में आपको कीबोर्ड और केस दिया जा सकता है। टैबलेट को एफसीसी पर मॉडल नंबर 2405 पीसएससीएफ बीजी के साथ देखा गया। इसमें अच्छी ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर मिल सकता है। पोको पैड में आपको 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा जो ओएस एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।

Poco Pad का डिस्प्ले

Poco Pad के बारे में अफवाह है कि टैबलेट हाल ही में लॉन्च किये गये रेडमी पैड प्रो का रीब्रांडेड वर्जन होगा। पोको पैड के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 12.1 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। ये एक आईपीएस पैनल होगा। डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। इसके अलावा टैबलेट के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है।

Poco Pad कैमरा और कनेक्टिविटी

Poco Pad
Poco Pad

पोको के टैबलेट में आपको 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा इसके फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इसमे कंपनी की तरफ से स्टाइल सपोर्ट भी दिया जा सकता है। पोको के टैबलेट में एबीसी लिस्टिंग से पता चलता है कि हाइपरओएस 1.0 और वाई-फाई 6 लैश होगा।इसके अलावा Xiaomi के 33 w फास्ट चार्जिंग अटेम्पर भी मिल सकता है।

Poco Pad Specifications

यें भी पढ़ें – Apple iPhone 17 Slim : Apple का सबसे महंगा फ़ोन हो सकता है iPhone 17 slim, जाने क्या होगी कीमत?

FeatureSpecification
Display12.1 inches, IPS LCD, 2.5K resolution, 120Hz refresh rate, Corning Gorilla Glass 3
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
GPUAdreno 710
RAM6 GB / 8 GB
Storage128 GB / 256 GB (expandable via microSD up to 1TB)
Operating SystemHyperOS 1.0, based on Android 14
Rear Camera8 MP, f/2.0, EIS, 1080p video recording
Front Camera8 MP, f/2.3, 1080p video recording
Battery10,000 mAh, 33W fast charging
AudioQuad-speaker system with Dolby Atmos, 3.5mm headphone jack
ConnectivityWi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB Type-C 2.0
Dimensions280 x 181.9 x 7.5 mm
Weight571 g
BuildGlass front (Gorilla Glass 3), aluminum frame and back, magnetic stylus support
Color OptionsDark Gray, Blue, Green
Poco Pad

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment