एकदम धांसू look और दमदार इंजन के साथ लांच हुई Rajdoot 350 क्रूजर बाइक, जाने कीमत

Mayur Kumar
3 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Rajdoot 350 : भारत में एक समय पर Rajdoot बाइक का जलवा रहता था और आज भी ग्राहकों के अंदर इस बाइक को लेकर उतना ही प्यार हैं जितना तब था। इसी डिमांड के चलते कंपनी ने अब Rajdoot 350 मॉडल को फिर से लांच करने की योजना बना ली हैं जिसकी डिटेल्स अब सामने आ रही हैं। हमने इस नई बाइक की पूरी डिटेल्स आपके साथ शेयर कर दी है।

Rajdoot 350 का इंजन

सबसे पहले हम इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें हमे एक 324सीसी का इंजन देखने मिलने वाला हैं। यह सिंगल सिलेंडर इंजन रहने वाला है जो की लिक्विड कूलिंग के साथ देखने मिलने वाला हैं। इस इंजन के द्वारा बाइक को 17 Hp का दमदार पावर और 20 Nm का टॉर्क देखने मिलने वाला हैं। इतनी हाई पावर के साथ ये नई क्रूजर बाइक भारत के मार्केट में राज करने वाली है।

Rajdoot 350

Rajdoot 350 के फीचर्स

इस नई मॉडल Rajdoot 350 को अपडेट करने के बाद इसमें अब मॉडर्न फीचर्स का भी फुल सपोर्ट मिलने वाला हैं जिससे यह बाइक नए समय के लोगो को भी जमकर पसंद आने वाली हैं। इस बाइक में हमे फुल डिजिटल कंसोल का सपोर्ट मिलने वाला हैं जिससे राइडर अपने फ़ोन को भी इसके साथ कनेक्ट कर पाएगे और कॉल, मैसेज, म्यूजिक और मैप जैसी सुविधाओं का भी पूरा यूज़ कर पाएगे।

Rajdoot 350 के शानदार look

इस नई क्रूजर बाइक में हमे काफी दमदार लुक देखने मिलने वाला हैं। मार्केट में मौजूद अन्य मोटरसाइकिल जैसे बुलट और जावा को भी इस मॉडल से जमकर टक्कर मिलने वाली हैं। Rajdoot 350 में हमे काफी मस्कुलर लुक देखने मिलने वाला हैं इसी के साथ एलाय व्हील और स्पोक व्हील और डिस्क ब्रेक का सपोर्ट इस मोटरसाइकिल में हमे मिलने वाला है।

Rajdoot 350 की कीमतें

भारत के बाजार में Rajdoot 350 मॉडल की कीमतों की बात करें तो यह हमे 1.99 लाख रूपए की एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिल सकती हैं। इस मोटरसाइकिल को कंपनी द्वारा आने वाले महीने में ही लांच कर दिया जाएगा। क्रूजर बाइक पसंद करने वाले ग्राहक और राजदूत को पसंद करने वालो के लिए तो ये मॉडल वरदान के समान हैं।

यह भी पढ़े –

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment