Realme GT 6T : 22 मई को लॉन्च होगा Realme GT 6T स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर्स और कीमत

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Realme GT 6T : रियलमी GT 6T स्मार्टफोन 22 मई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी एक-एक करके इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से परदा उठ रही है. कुछ दिनों पहले ही कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के फीचर्स, बैटरी, प्रोसेसर और कैमरे की डिटेल्स जानकारी दी गई थी।

Realme GT 6T स्मार्टफोन मुख्य क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। रियलमी का पहला स्मार्टफोन होगा जो दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ आएगा। क्या आर्टिकल में रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन के फीचर्स और सारे डिटेल्स के बारे में बात करेंगे।

Realme GT 6T की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

रियलमी GT 6T स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलेगा।स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC प्रोसेसर लैश होगा।इसमें 5,500mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Realme GT 6T
Realme GT 6T

स्मार्टफोन के ब्रांड टीज़र में बताया गया है कि ये इंडस्ट्री में सबसे बड़े कूलिंग चैंबर के साथ आने वाला है जो कि डुअल वेपर चैंबर होगा। इसका साइज 10014mm2 हो सकता है। स्मार्टफोन में गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ हीटिंग, जस्टिस समस्या भी देखने को नहीं मिलेगी।

Realme GT 6T की बैटरी

Realme GT 6T स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 5,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 120W का फास्ट चार्जर भी होगा। कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन को 10 मिनट 50% तक चार्ज किया जा सकता है.जिसके स्मार्टफोन में एक दिन का बैटरी बैकअप चल सकता है। कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन में 2 दिन तक के बैटरी बैकअप की जानकारी दी गई है।

Realme GT 6T की कीमत

Realme GT 6T
Realme GT 6T

Realme GT 6T स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। लेकिन लीक्स से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन की कीमत ₹30000 तक हो सकती है।  

Realme GT 6T का कैमरा और डिस्प्ले

Realme GT 6T तकनीक में आपको 6.78 इंच का आकार मिल सकता है।Realme K नए स्मार्टफोन में HDR सपोर्ट शामिल होगा।इसका डिस्प्ले 8T LTPO टाइप है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर रियलमी यूआई 5.0 कस्टम स्क्रीन के साथ आ सकता है।

इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर Sony Imx882 प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और फ्रंट सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का देखने को मिल सकता है।

Realme GT 6T Specifications

यें भी पढ़ें – Lenovo Yoga 2-in-1 Laptop भारत में लॉन्च हुआ इंटेल कोर अल्ट्रा 7 CPU के साथ, क्या हैं फीचर्स?

FeatureSpecification
Display6.78-inch LTPO AMOLED, 1240 x 2772 pixels, 120Hz refresh rate, 2000 nits brightness, Corning Gorilla Glass Victus 2
ProcessorQualcomm Snapdragon 7+ Gen 3, Octa-core 2.8 GHz
GPUAdreno GPU
Operating SystemAndroid 14 with Realme UI 5.0
Rear Cameras50MP (main, Sony IMX882, OIS) + 13MP (ultrawide) + 2MP (macro)
Front Camera32MP (Sony IMX615)
RAM8GB with 8GB virtual RAM
Storage128GB (non-expandable)
Battery5500mAh with 120W SuperVOOC fast charging
Connectivity5G, 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C 2.0, IR blaster
AudioDual stereo speakers
SecurityIn-display fingerprint sensor
Other FeaturesIP65 rating, X-axis linear vibration motor, no 3.5mm headphone jack, no FM radio
Price (India)Approximately ₹29,999
Realme GT 6T Specifications

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment