Redmi K70 Ultra : नए प्रोसेसर के साथ जल्दी लॉन्च होगा Redmi का नया स्मार्टफोन, क्या होगी कीमत?

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Redmi K70 Ultra : चीनी स्मार्टफोन कंपनी Redmi अपना K सीरीज के नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसका नाम Redmi K17 अल्ट्रा होगा। स्मार्टफोन में 80T LTPO डिस्प्ले, 1.5k रेजोल्यूशन के साथ होगा।इसमे भंडारण क्षमता भी काफी अच्छी होगी.

भारतीय बाजार में रेडमी काफी लोकप्रिय मोबाइल ब्रांड है। Redmi हर महीने अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। पिछले कुछ महीनों से रेडमी का ये नया फोन चर्चा में बना हुआ है। Redmi का यह K17 Ultra इक हाई और हैंडसेट है जिसे C3 सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया है। इस आर्टिकल में Redmi K70 अल्ट्रा के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं।

Redmi K70 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Redmi k70 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 5,500mAh बैटरी 120w फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। C3 सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्मार्टफोन मॉडल नंबर 2407FRK8EC के साथ देखा गया।  स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoC प्रोसेसर होगा।

Redmi K70 Ultra
Redmi K70 Ultra

Redmi k70 अल्ट्रा मेन 1.5k OLED स्क्रीन के साथ डुअल कोर डिस्प्ले चिप मिल सकता है। स्मार्टफोन 24 जीबी तक LPDDR5X रैम और 1 टीबी यूएसएफ 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। Redmi k70 Ultra स्मार्टफोन का बैक पैनल डुअल टोन डिज़ाइन के साथ नीली और सफेद धारियों के साथ है।

Redmi K70 Ultra  की बैटरी क्षमता

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5,500mAh की बैटरी के साथ 120W वर्ल्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। नई सीरीज में बताया गया है स्मार्टफोन MDY-14-ED और MDY-16-EB चार्जर का उपयोग करने वाली है।

Redmi K70 Ultra की मार्केट प्राइस 

Redmi k70 अल्ट्रा स्मार्टफोन की बाजार कीमत के बारे में बात करें 12GB रैम 512GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 37,999 रुपए की राखी गाई है। स्मार्टफोन की बिक्री 15 मई से amazon.in, Flipkart, mi.com और xiaomi के रिटेल स्टोर पर शुरू हो गई है।

Redmi K70 Ultra  का डिस्प्ले और कैमरा

Redmi K70 Ultra
Redmi K70 Ultra

Redmi k70 अल्ट्रा के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच 8T LTPO AMOLED  डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1.5k (1220 x 2712 पिक्सल) और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। Redmi k70 Ultra के कैमरे की बात करें तो इस फोन का रियर कैमरा काफी बेहतर दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसे अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो सूटर के साथ आएगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में मेटैलिक फ्रेम और ग्लास बैक सुविधा भी दी जाएगी।

Redmi K70 Ultra Specifications

read more : Techno Spark 20 Pro 5G : कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ आ रहा है Techno का नया फोन, कितनी होगी किमत?

FeatureSpecification
Display6.7 inches Super AMOLED, 120Hz refresh rate
Resolution1440 x 3200 pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
GPUAdreno 730
RAM8GB, 12GB
Storage128GB, 256GB, 512GB (non-expandable)
Rear Camera(s)Quad Setup: 108MP (wide) + 16MP (ultrawide) + 8MP (telephoto) + 2MP (depth)
Front Camera32MP, under-display
Battery5000mAh, 120W fast charging
OSAndroid 12, MIUI 14
Connectivity5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB Type-C
BiometricsUnder-display fingerprint scanner, Face unlock
ColorsVarious
Redmi K70 Ultra

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment