Redmi Note 13R :  50MP कैमरा और 5030mAh के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 13R, कीमत है सिर्फ इतनी?

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Redmi Note 13R :  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।कंपनी ने Redmi Note 13R को 5 कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 50 MP प्राइमरी लांस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5030 एमएएच की बैटरी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी सारे दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है।

स्मार्टफोन को रेडमी ब्रांड के तहत पेश किया गया है।हां स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए हां स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमो नोट 13आर का सक्सेसर है. आज हम Redmi Note 13R स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत की बात करेंगे।

Redmi Note 13R की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13R
Redmi Note 13R

Redmi Note 13R स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। यह हैंडसेट हाइपर ओएस के साथ आता है। स्मार्टफोन चाइना में 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।इसके अलावा इसमें 50 MP प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप, 2 MP सेकेंडरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 5030 mAh की बैटरी भी दी गई है।

Redmi Note 13R का डिस्प्ले 

Redmi Note 13R स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा Redmi Note 13R में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी लैन्स भी मिलता है। वही स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो बनाया जा सकता है।

Redmi Note 13R की बैटरी पावर

Redmi Note 13R
Redmi Note 13R

रेडमी नोट 13R स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5030 mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी चार्ज करने के लिए 33 w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए इसमें साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर को भी दिया गया है।

Redmi Note 13R की कीमत

रेडमी नोट 13R स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 6 GB रैम+128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  लगभाग 16000 रुपये है। इसके अलावा यह फ़ोन  8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत लगभाग 19,000 रुपये, 8 जीबी  रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,000 रुपये और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट किमत लगभाग 23000 रुपाय है।

Redmi Note 13R Specifications

read more : Sony Xperia 1 VI, 10 VI लॉन्च हुआ कमाल के फीचर्स और बेहतर कैमरा के साथ लॉन्च करें, जाने कीमत

SpecificationDetails
BodyDimensions: 161.1 x 74.95 x 7.73 mm, Weight: 175 grams, Colors: Blue, Black, Gold
DisplayType: AMOLED, Size: 6.67 inches, Resolution: 1080 x 2400 pixels, Refresh Rate: 120Hz, Brightness: 1000 nits peak
ProcessorChipset: MediaTek Dimensity 6080<br>CPU: Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)<br>GPU: Mali-G57 MC2
MemoryRAM: 12 GB LPDDR4x, Internal Storage: 256 GB UFS 2.2, Expandable Storage: No
Operating SystemMIUI 14 based on Android 13
Rear CameraMain: 108 MP, f/1.8 (wide), Depth: 2 MP, f/2.4Features: LED flash, HDR, panorama, Video: 1080p@30fps
Front Camera16 MP, f/2.0 (wide),Features: HDR,Video: 1080p@30fps
BatteryCapacity: 5000 mAh<br>Charging: 33W fast charging
Connectivity5G, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac), Bluetooth 5.3, GPS, USB-C, IR blaster, 3.5mm audio jack
SensorsSide-mounted fingerprint sensor, accelerometer, gyroscope, proximity sensor, compass, 360° ambient light sensor
Other FeaturesScratch resistant, 2.5D curved glass screen, Corning Gorilla Glass 5, 2160 Hz touch sampling rate, 1920 Hz PWM dimming, 100% DCI-P3, SGS Low Blue Light Certified, IP54 rated for dust and water resistance
Redmi Note 13R 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment