100km/h की टॉप स्पीड के साथ आ रही है Riversimple Hydrogen Car, देखें डिटेल

Vikash Kumar
3 Min Read
Riversimple Hydrogen Car
WhatsApp Redirect Button

Riversimple Hydrogen Car : रिवरसिंपल यूनाइटेड किंगडम स्थापित यह कंपनी जल्द ही पूरी दुनिया भर में एक हाइड्रोजन पावर्ड सुपर कार को लांचकरने वाली है जो दिखने में आम कार की तरह ही होगी लेकिन इसके अंतर्गत एक सुपर पावर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए हाइड्रोजन फ्यूल सेल का इस्तमाल किया जाएगा जिसकी वजह से हाइड्रोजन गैस को इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करके इसका प्रयोग  वाहन चलाने के लिए किया जाएगा। ये कार 100kmph की टॉप स्पीड के साथ कई अनोखे फीचर्स से लैस होगी, आइये जानते हैं Riversimple Hydrogen Car के बारे में

Riversimple Hydrogen Car परफॉर्मेंस

Riversimple की Hydrogen Car के बारे में अभी ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन कुछ मिडिया वेबसाइट पर जानकारी मिल चुकी है कि इसमें जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए लगभग 3.5 सेकंड का समय लगता है। है अगर इसके माइलेज की बात की जाये तो Riversimple की Hydrogen Car का माइलेज 88.5 किमी/लीटर तथा रेंज 480 किलोमीटर है।

Riversimple Hydrogen Car अन्य जानकरी

Riversimple Hydrogen Car
Riversimple Hydrogen Car

 वाहन में चार इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है तथा इसकी माइलेज 88.5 किमी/लीटर तथा रेंज 480 किलोमीटर है। यह हाइड्रोजन पावर सुपर कार होने वाली है जिसका वजन लगभग 620 किलोग्राम के आसपास होने वाला है।

Riversimple Hydrogen Car कीमत और लॉन्च डेट

आपको बता दें कि ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी रिवरसिंपल की ओर से लॉन्च की गई हाइड्रोजन-चालित कार को साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हाइड्रोजन से चलने वाली इस कार के कीमत की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय बजार में 60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

ये भी पढ़े-

भारतीय बाजार में आया गरीबो के बजट वाला सबसे तगड़ा रेसिंग बाइक New Ninja Kawasaki 300

केवल Maruti की ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मिल रही मात्र ₹5.5 लाख में!

जन्माष्टमी के मौके पर 73,000 में मिल रही है 25km/l माइलेज वाली 2024 New Maruti Swift कार

बुलेट की फड़फड़ाहट बंद करने आ गई Honda की 184.40 सीसी इंजन वाली पावरफुल बाइक

170 Km/h टॉप स्पीड के साथ TATA की गाड़ियों को चकना चूर कर देगी Maruti Ertiga LXi Car

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment