2024 New Maruti Swift Car: अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से 25km/l माइलेज देने वाली नई कार 2024 New Maruti Swift के बारे में बताने वाले हैं. 2024 New Maruti Swift कार की On-Road कीमत Rs.7,31,385 है। मगर इसे Rs.73,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
फीचर्स है शानदार
2024 New Maruti Swift कार में कंपनी ने 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दे रही है। एवं इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया गया है. इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है।
नया इंजन और धांसू माइलेज

इस कार में कंपनी ने बिल्कुल नया इंजन लगाया है आपको बता दें कि कंपनी इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का ‘Z’ सीरीज इंजन दे रही है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा मॉडल में ‘K’ सीरीज इंजन मिलता है. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी।
73,000 रुपये में अपना बनायें
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में 2024 New Maruti Swift Car की On-Road कीमत Rs.7,31,385 लाख है। मगर इसे 73,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 73,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.6,58,385 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs16,635 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक भारत में हुई लॉन्च , 126 kmph टॉप स्पीड और रेंज तो पूछो मत…
170 Km/h टॉप स्पीड के साथ TATA की गाड़ियों को चकना चूर कर देगी Maruti Ertiga LXi Car
पापा की परियों के लिए मस्त है 50km माइलेज वाली TVS की यह धाकड़ स्कूटी, देखें कीमत
मॉडर्न फीचर्स के साथ आया युवाओं की पसंदीदा Hero Xtreme 125R बाइक, लुक भी है एकदम मस्त
Tata Punch कार को 1.60 लाख डाउन पेमेंट कर खरीदें , हर महीने इतना भरना होगा क़िस्त
TVS Sport बाइक मानसून ऑफर के चलते मात्र 10 हजार में…. मिलेगा 110 KM का रेंज