Vespa 946 Dregan: वेस्पा ने भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. जिसका नाम Vespa 946 Dregan है। ये स्कूटर 60 किमी प्रति लीटर का जबरजस्त माइलेज प्रदान करती है। लो बैटरी इंडिकेटर,क्लॉक, DRLs रनिंग लाइट,हैडलाइट,टर्न लाइट,ब्रेक लाइट और अन्य कई फीचर्स से लैस है। वेस्पा कंपनी के इस नए स्कूटर की कीमत Hyundai Creta और Mahindra Thar से भी ज्यादा रखी है।
Vespa 946 Dregan स्कूटर में मिलते हैं शानदार फीचर्स
Vespa 946 Dregan स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर,फ्यूल गेज,डिजिटल ट्रिपमीटर,लो फ्यूल इंडिकेटर,लो बैटरी इंडिकेटर,क्लॉक, DRLs रनिंग लाइट,हैडलाइट,टर्न लाइट,ब्रेक लाइट और अन्य फीचर्स इस Vespa 946 Dregan scooter में देखने को नजर आ सकेगा।
Vespa 946 Dregan इंजन
Vespa 946 Dragon एडिशन में आप लोगों को 12 इंच के पहिये, फ्रंट और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक मिलेगी. इस स्कूटर में 150 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 12.7bhp की पावर और 12.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Vespa 946 Dregan कलर ऑप्शन
Vespa 946 Dregan का ये लिमिटेड-एडिशन मॉडल गोल्ड रंग में नजर आ रहा है और इस स्कूटर पर आप लोगों को ग्रीन रंग में ड्रैगन बना नजर आएगा. इस स्कूटर को स्टील प्लेट मोनोकोक फ्रेम से तैयार किया गया है।
Vespa 946 Dregan कीमत
वही अगर Vespa 946 Dregan के कीमत की बात की जाये तो साल 2024 में दिल्ली में वेस्पा 946 ड्रैगन की ऑन-रोड क़ीमत 15,81,083 रुपए है।
ये भी पढ़े-
Bajaj और Pulsar जैसे दमदार bike को धूल चटा देगा Yamaha Nmax का यह बेहतरीन फीचर्स वाला Scooter
एक बार फिर से अपने मदहोश डिजाइन और शानदार फीचर्स से लोगों के दिलों को चुराने आया Hero Splendor Xtec
टका-टक फीचर्स और रापचिक लुक के साथ KTM को औकात दिखाने आया Bajaj Pulsar NS400
लड़कियों का दिल चुराने आ गई नई Jawa 42 Bobber बाइक, मिलते हैं झन्नाटेदार फीचर्स