Vivo S19 : स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा वीवो एस19, जाने इसके विवरण

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Vivo S19 : चीनी टेक कंपनी विवो जल्दी ही Vivo s19 सीरीज को चीन में लॉन्च कर सकती है। इसमें वीवो एस19, वीवो एस19ई और वीवो एस19 प्रो जैसे तीन दमदार फोन को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दे कि हाल ही में Vivo S19 सीरीज का प्रो मॉडल को गीकबेंच पर देखा गया था।

Vivo S19 को मॉडल नंबर v2364A के साथ गीकबेंच पर देखा गया।इसमें 16 जीबी तक रैम और ग्राफिक के लिए एड्रेनो 720 जीपीयू सपोर्ट दिया जा सकता है। आज के आर्टिकल में इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।

Vivo S19 का डिस्प्ले

Vivo S19
Vivo S19

लीक्स से मिली जानकारी के अनुसर, विवो S19 प्रो में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 1.5k रेगुलेशन, 6 जीबी रैम+ 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी। वीवो s19 Pro में फ्रीजर रियल कैमरा सेटअप होगा, मेन 50 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस मेगापिक्सल का है अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Vivo S19 बैटरी और प्रोसेसर

Vivo S19 C3 लिस्टिंग के अनुसार इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। Vivo s19 चिप में एक प्रदर्शन कोर (2.63 GHz पर clock) 2.40 GHz पार तीन प्रदर्शन कोर, 1.80 GHz बराबर चार दक्षता कोर और एड्रेनो 720 जीपीयू को शामिल किया गया है। दिए गए विवरण के बारे में विवो s19 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रक्रिया से लैश हो सकता है।

Vivo S19 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो S19 गीकबेंज़ बेंचमार्क डेटाबेस पर इसको मॉडल नंबर V2364A के साथ देखा गया है। S19 को गीकबेंज़ 5.5.1 बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल कोर राउंड में 920 मार्क और मल्टी कोर राउंड में 3414 दिया गया है। लिस्टिंग के अनुसर स्मार्टफोन में करीब 16 जीबी रैम मिलने की संभावना है बताई जा रही है। वीवो के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम खराब है 19 मई को एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है।

Vivo S19
Vivo S19

वीवो एस19 प्रो के फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में परफॉर्मेंस और स्पीड के लिए 8 जीबी रैम दी जा सकती है। वीवो s19 Pro भी Android 14 के लिए आधारित हो सकते हैं। अनुमानत: विवो s19 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+प्रोसेसर से लैस होगा।

Vivo S19 Pro Specifications

वीवो एस19 प्रो ने गीकबेंज़ में सिंगल कोर राउंड में 1567 मार्क और मल्टी कोर राउंड में 5019 मार्क हासिल किये थे। इसमें 3.35GHz हाई फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है। C3 लिस्टिंग के अनुसर वीवो 819 प्रो स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी के साथ 801 का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया जा सकता है।

यें भी पढ़ें – iQOO Pad 2 Series : Upcoming iQOO Pad 2 की लॉन्च डेट आई सामने, जाने क्या है स्पेसिफिकेशन ?

SpecificationDetails
Display6.78-inch OLED, 2800 x 1260 pixels (1.5K resolution)
ProcessorMediaTek Dimensity 9200+
RAMUp to 16GB
StorageUp to 512GB
Rear Cameras50MP (main), 8MP (ultrawide), 50MP (telephoto)
Front Camera50MP
Battery5500mAh
Charging80W fast charging
Operating SystemAndroid 14 with OriginOS
Vivo S19 Pro

वीवो की तरफ से हर 6 महीने में ऐसी सीरीज में कुछ नए स्मार्टफोन आते हैं पिछली बार दिसंबर में 18 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। यानी कंपनी जून में चिन में नये वीवो फोन को के लॉन्च कर सकती है।

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment