Hero xoom 160 : हीरो मोटोकॉर्प भारत की एक बहुत दिग्गज और नमकीन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जो अपनी हर नयी पेशकश से भारतीयों का दिल जीत लेती है। इसी परंपरा को बनाये रखने की लिए कंपनी ने अपनी नयी पॉवरफुल स्कूटर ज़ूम 160 को भारत में लांच करने की तैयारी कर ली है।
हीरो मोटोकॉर्प में अपने नए दमदार मैक्सी-स्कूटर Xoom 160 को सबसे पहले EICMA 2024 में पेश किया था और अब इसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लांच किया है। जल्द ही यह स्कूटर हमें स्टोर्स पर बिकने के लिए देखने को मिलने वाली है।
Hero xoom 160 डिज़ाइन
युवाओ को आकर्षित करने के लिए हीरो ने इस स्कूटर के डिज़ाइन को काफी तीखे कोने वाला याने की एक एंगुलर पैनल वाला बनाया है। यह स्कूटर बाकि स्कूटर की तुलना में थोड़ा लम्बा दिखता है। इस स्कूटर के हेडलाइट को हैंडल पर न देकर स्मोक वाइसर के ऊपर स्प्लिट एलईडी हेडलाइट दिया गया है।
Hero xoom 160 फीचर्स

Hero xoom 160 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसमे डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर शामिल है। इस स्कूटर में हमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करती है। इस स्कूटर में हमें एलाय व्हीलस , टयूबलैस टायर्स देखने को मिलते है। इस स्कूटर में ड्यूल रियर शॉक अब्सॉरबेर मिलते है। यह एक सिंगल चैनल ABS ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आता है जिसमे फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।
Hero xoom 160 इंजन परफॉरमेंस
इस स्कूटर में हमें एक 156cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 14.6 bhp की पावर देता है और 14 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में हमें एक बड़ा 7 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिससे इसे काफी दूरी तक चलाया जा सकता है।
Hero xoom 160 की कीमत
Hero xoom 160 स्कूटर की भारत के बाजार में कीमतों की बात करें तो यह आपको ₹1,48,500 एक्स शोरूम से देखने के लिए मिल जाता है। इस स्कूटर में मैटर रेनफॉरेस्ट ग्रीन, केनन रेड, पर्ल समिट वाइट और वॉलकनिक ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन मिलते है। बेहतरीन डिज़ाइन के साथ स्पोर्टी लुक वाला ये स्कूटर कॉलेज के स्टूडेंस्ट और नौजवान लोगो के लिए एक बेहतरीन चॉइस बन जाता है।
और पढ़े :-
26KM के किफायती माइलेज के साथ पेश है Maruti Swift 2025 मॉडल, कीमत मात्र इतनी…
मॉडर्न फीचर्स से लोड होकर चली आई नयी Honda Activa 2025 मॉडल, मात्र ₹80,000 से
Splendor Electric ने उठाया 500km रेंज का बीड़ा, सस्ती कीमतों में होने वाली हैं लांच