Yamaha fzs fi v4 : अगर आप भी कोई नई स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने की योजना बना रहे है तो आपके लिए Yamaha fzs fi v4 बाइक की जानकारी लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी बन जाता है। इसमें आपको काफी शानदार लुक और बेहतरीन इंजन परफॉरमेंस देखने मिल जाती है वो भी काफी कम कीमतों के अंदर। बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है इसकी पूरी जानकरी हमने आगे दी हुई है।
Yamaha fzs fi v4 का दमदार इंजन
सबसे पहले हम इस बाइक के इंजन से शुरू करें तो इसमें हमे एक 149cc का तगड़ा हाई परफॉरमेंस इंजन मिलता है जो की एक लिक्विड कूल्ड इंजन रहने वाला है। यह सेगमेंट का काफी बेहतरीन इंजन है जिसके द्वारा बाइक को कुल 12.4Ps की पावर और 13.3Nm का टॉर्क देखने मिल जाता है। बाइक में हमे 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है जो की इसे काफी शानदार परफॉरमेंस देता है। इसी के साथ बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात की जाये तो इसमें हमे 50kmpl तक का माइलेज भी देखने मिल जाता है।
Yamaha fzs fi v4 के बढ़िया फीचर्स

इस बाइक में मिलने वाले बढ़िया फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे काफी बढ़िया लुक वाली डैशिंग एलईडी हेडलाइट और डीआरएल का सेटअप देखने मिल रहा है। इसी के साथ बाइक में हमे डिजिटल कंसोल भी मिल जाता है जो की वाय कनेक्ट एप के सपोर्ट के साथ आता है। इसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन को बाइक के साथ कनेक्ट कर सकते है और अपने कॉल, मैसेज और नोटिफिकेशन देख सकते है। इसी के साथ बाइक में हमे एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएँ भी मिल जाती है।
Yamaha fzs fi v4 की कीमतें
भारतीय बाजार में Yamaha fzs fi v4 बाइक की कीमतों की बात करें तो यह आपको 1.30 लाख रूपए की एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिल जाती है। बाइक में काफी कलर का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। यह सेगमेंट में एक ऐसी बाइक है जो की डैशिंग डिज़ाइन और बेहतरीन इंजन लेकर आती है। अगर आप भी कोई ऐसी ही बाइक की तलाश कर रहे थे तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है।
यह भी पढ़े –
- 1 लाख के अंदर Tvs Raider देती है 70kmpl माइलेज और धांसू लुक
- जवान लड़को के दिल में बसा Yamaha RayZR 125 70kmpl का धाकड़ माइलेज
- इतनी कीमतों से आती हैं महिंद्रा की 650km रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी