Mahindra XEV 9e : नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए Mahindra XEV 9e एक शानदार एसयूवी बन सकती हैं। इसके उन्हें काफी एडवांस और बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट देखने मिल जाता है। साथ ही मार्केट में भी इस एसयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं लांच के मात्र 24 घंटो के अंदर ही इसे 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
Mahindra XEV 9e में मिलने वाले बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में हमे दो तरह की बैटरी पैक देखने मिल जाते है जिसमे पहला 59kWh का पैक हैं और दूसरा 79kWh बैटरी पैक रहने वाला हैं। इन बैटरी पैक के द्वारा कार की मोटर को पावर मिलती है जिसके द्वारा कुल 230Ps पावर और 380Nm का टॉर्क सप्लाई बनायीं जाती है। कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है जिससे कार में काफी दमदार परफॉरमेंस देखने मिल जाती है।
Mahindra XEV 9e की रेंज

Mahindra XEV 9e में मिलने वाली रेंज की बात की जाये तो छोटे बैटरी के साथ ये एसयूवी 500km तक का रेंज देती हैं वही बड़े बैटरी पैक के साथ इसके द्वारा 650km तक की रेंज भी देखने मिल जाती है। कार में 140kW की डीसी फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जिसके द्वारा इस कार की बैटरीज को सिर्फ 40 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में यह एसयूवी काफी कम समय में ही काफी ज्यादा रेंज देने के लिए तैयार हो जाती है।
Mahindra XEV 9e की कीमतें
भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमतों की बात की जाये तो यह 59kWh पैक वेरिएंट की कीमतें आपको 22 लाख रूपए एक्स शोरूम और 79kWh वेरिएंट की कीमतें 30.50 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने के लिए मिल जाती है। कार में ग्राहकों को 7 कलर का ऑप्शन मिल जाता है। भारत में इस एसयूवीे की डिलीवरी अब शुरू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े –
- सभी को दीवाना कर रहा है Tvs Apache RTR 160 का धाकड़ लुक सिर्फ इतनी है कीमतें
- Alto छोड़ो मात्र 5 लाख घर लाएं 230km रेंज वाली MG Comet Ev देखें डिटेल्स
- OMG! भारत में लांच हुई ट्रक जैसी पावर रखने वाली मोटरसाइकिल, कीमत सुन हिल जाएगा दिमाग