वाह भाई! Skoda Slavia के लोअर वेरिएंट पर मिल रही है 94 हजार की छूट, जल्दी-जल्दी खरीदो भाई

Vikash Kumar
3 Min Read
Skoda Slavia
WhatsApp Redirect Button

Skoda Slavia : भारतीय बाजार में जब पहली बार स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) को लॉन्च किया गया था। तब उस कार मे उतने फीचर्स नहीं थे जितने अब दिए गए है आपको बता दें कि Skoda Slavia को कंपनी ने अपडेट कर दिया है। जिसके बाद Skoda Slavia के शुरूआती कीमत में 94 हजार रुपये तक कि कमी कर दी गई है।

Skoda Slavia फीचर्स

नई Skoda Slavia में आपको 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जो वायर्ड एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो फीचर के साथ आती है। इसके आलावा कंपनी ने अपनी इस कार के सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया है। इसके लिए इसमें थ्री-प्वाइंट सीट बैल्टस, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

Skoda Slavia

Skoda Slavia इंजन और माइलेज

स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) के नए वेरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें आपको पहले की ही तरह 1.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 114 bhp पावर जेनरेट करने की है। इसमें विकल्प के तौर पर आपको 1.5-लीटर TSI इंजन भी मिलता है।

जो 148 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इसके बेस क्लासिक वेरिएंट में 1.0-लीटर इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध कराती है। इसके माईलेज की बात करें तो उसमें आपको लगभग 18.73 kmpl से लेकर 20.32 kmpl तक का माईलेज मिल जाता है।

Skoda Slavia कीमत और ऑफर की डिटेल

कंपनी ने अपनी Skoda Slavia कार में नया अपडेट किया है जिसकी शुरूआती कीमत में 94 हजार रुपये तक कि कमी की गई है जिसके बाद आपको यह कार 10.69 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलेगी। इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 18.69 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े-

अपनी औकात दिखाने Mahindra लाया खतरनाक लुक के साथ 9-सीटर वाली SUV कार

तगड़ा प्रोसेसर और 50MP कैमरा वाला iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ कौड़ियों के भाव, मौका है लूट लो…

3000 रुपए के तगड़े डिस्काउंट के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 Glacial White वेरिएंट, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल

Electric Scooter अब गरीबो के बजट में, 240KM की रेंज के साथ कीमत मात्र 15,000 रुपये

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment