ज़हरीला लुक और 206 Km की बेजोड़ रेंज के साथ खरीदे Honda U Go Electric Scooter

Rohit Kumar
3 Min Read

दोस्तों कब से कम कीमत के अंदर ज्यादा से ज्यादा तगड़ा और जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी के बारे में सोच रहे हैं। तो आज की इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़े। क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए 206km किलोमीटर की शानदार रेंज वाली स्कूटर लेकर आए हैं। जिसमें आपको जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेगा।

Honda U Go Electric Scooter की शानदार लुक

इंस्टाग्राम बात करते हैं Honda U Go Electric Scooter स्कूटी का लुक काफी तगड़ा और जबरदस्त है क्योंकि इस स्कूटी का लुक आपको थोड़ा-थोड़ा स्कूटी से मिलता हुआ दिखेगा। क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी है इसके अलावा इस स्कूटी का टोटल वजन 95 किलोग्राम है। और स्कूटी में आगे पर रखना के लिए बड़ा प्लेटफार्म देखना को मिलेगा। जहां पर आप अपनी सामान को भी रखकर एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा पाओगे।

Honda U Go Electric Scooter का मोटर परफॉर्मेंस

दोस्तों अगर हम बात करते हैं Honda U Go Electric Scooter स्कूटी के मोटर परफॉर्मेंस की तो इस स्कूटी में आपको 805 वोट का मोटर देखने को मिलेगा। जो लगभग 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड आराम से दे देता है। तथा इस स्कूटी की ज्यादा पावर वाली वेरिएंट 1200 वाट की मोटर का है तथा इस स्कूटी में आपको 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी।

Honda U Go Electric Scooter का Battery charging Time

अब अगर हम बात करते हैं इस स्कूटी के बैटरी चार्जिंग टाइम के बारे में 100% तक फुल चार्ज होने में टाइम लग जाता है। तथा स्कूटी एक बार सिंगल चार्ज होने पर आराम से दे देगा। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला स्कूटी है तो आपको दूसरे स्कूटी के मुकाबले इस स्कूटी में फास्ट चार्जिंग का फीचर्स देखने को मिलेगा।

Honda U Go Electric Scooter का प्राइस

दोस्तों अब अगर हम बात करते हैं इस स्कूटी की कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में Honda U Go Electric Scooter की शुरुआती एक शोरूम कीमत लगभग 81000 से शुरू है तथा इस स्कूटी का टॉप वैरियंट लगभग 1 लाख के आसपास जाता है। यह आपको 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा जिसे आप अपनी मर्जी के हिसाब से चुन सकते हैं।

Also Read

केवल Maruti की ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मिल रही मात्र ₹5.5 लाख में!

जन्माष्टमी के मौके पर 73,000 में मिल रही है 25km/l माइलेज वाली 2024 New Maruti Swift कार

Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक भारत में हुई लॉन्च , 126 kmph टॉप स्पीड और रेंज तो पूछो मत…

New Alto 800 अपने नए अवतार में तैयार ! खरीदना चाहते है सस्ती कार ? तो जरूर देखे..

Share This Article
Leave a Comment
Floating WhatsApp Join WA मुझे कॉल करें