देश की सबसे किफायती बाइक है Platina मिल जाता हैं 73kml का माइलेज, देखें नई कीमत

Mayur Kumar
3 Min Read
Bajaj Platina 110
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Platina 110 : अगर आप भी कोई किफायती बाइक लेने की योजना बना रहे है जिसमे आपको अच्छा माइलेज मिल जाये और ज्यादा मेंटेनेंस की चिंता न करना पड़े तो आपके लिए Bajaj Platina 110 एक बढ़िया बाइक रहने वाली हैं। इसमें ग्राहकों को काफी कम कीमतों पर ही बढ़िया किफायती माइलेज मिल जाता हैं।

Bajaj Platina 110 का इंजन

बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें हमे एक 115.45cc इंजन देखने मिल जाता है। यह काफी किफायती और भरसोमंद इंजन हैं जिसके द्वारा बाइक को 8.48Ps पावर और 9.81Nm का टॉर्क देखने मिल जाता हैं। यह काफी बढ़िया पावर हैं जो की सेगमेंट में किसी बाइक द्वारा मिलती हैं। 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ इसकी परफॉरमेंस और भी बढ़िया बन जाती हैं।

Bajaj Platina 110
Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110 का माइलेज

इस बाइक में मिलने वाला माइलेज इसकी एक बड़ी खसियत हैं। इस बाइक में आपको 73kmpl तक का माइलेज देखने के लिए मिल जाता हैं जो की ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन बन जाता हैं। इसी के साथ बाइक में एबीएस की सुविधा भी मिल जाती हैं जो की बाइक को काफी ज्यादा सेफ बना देती है।

Bajaj Platina 110 की कीमतें

भारत के बाजार में Bajaj Platina 110 की कीमतों की बात करें तो यह आपको 85,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमतों से देखने मिल जाती हैं। बाइक में 1 ही वेरिएंट मिलता हैं जिसमे आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। बाइक का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर और टीवीएस रेडिओन के साथ देखने मिलता हैं। एक सस्ती टिकाऊ और बढ़िया माइलेज वाली बाइक ढूढ़ रहे ग्राहकों के लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन बन जाती हैं।

यह भी पढ़े –

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment