Bajaj Platina: नयी और किफायती बाइक खरीदने की योजना बना रहे ग्रहकों के लिए Bajaj Platina एक सबसे किफायती बाइक ऑप्शन बनकर सामने आती हैं। बाइक में आपको 70kmpl का किफायती और पैसे बचने वाला माइलेज देखने को मिलता हैं साथ ही इसमें आपको लंबी सीट और कम्फर्टेबले सस्पेंशन भी मिल जाते हैं। Bajaj Platina को आप काफी कम कीमतों में ही खरीद सकते हैं जिसकी पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी हुई हैं साथ ही जानेगे की कैसे आप इसे सिर्फ 8 हजार रुपयों में ही खरीद सकते हैं।
70kmpl का किफायती माइलेज
Bajaj Platina इंडिया में बिकने वाली एक किफायती बाइक हैं जिसमे आपको 115.45cc का किफायती इंजन मिलता हैं जो की बाइक को 8.6PS की हाई पावर बनाकर देता हैं साथ ही 9.81Nm का बढ़िया टॉर्क भी बनाकर देता हैं। इतने बढ़िया और किफायती इंजन के साथ ही बाइक में आपको 70kmpl का जोरदार माइलेज मिलता हैं जो की बाइक को लंबे सफर पर भी आराम से कम से कम पेट्रोल में सफर करवा देता हैं और यह ग्राहक के पेट्रोल पैसे भी बचाता हैं। बता दें की बाइक में आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हैं।
सेफ ब्रेकिंग सिस्टम
Bajaj Platina में आपको एक लंबी सीट मिलती हैं जो की 3 लोगो को भो आराम से सफर करवा देती हैं साथ ही लगे हुए है कम्फर्टेबले शॉक अब्सॉरबेर और सस्पेंशन जिससे झटको पर भी बाइक में आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली हैं। बाइक में आपको CBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता हैं जो की राइडर की सेफ्टी का पुरा ख्याल रखते हैं।

आकर्षक डिज़ाइन
Bajaj Platina में आपको काफी आकर्षक डिज़ाइन मिल जाते है इसी के साथ फ्रंट में आपको LED DRL भी मिलते हैं जो की काफी ज्यादा ब्राइट हैं। इसी के साथ सेमि डिजिटल कंसोल दिया जाता है जो की राइडर को स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल और बाकी की जरूरी जानकारी भी दिखाता हैं। इस बाइक का मुकाबल मार्केट में TVS राडिओंन और HERO Passion जैसी बाइक से देखने को मिलता हैं।
मात्र 8 हजार रूपए में लाये घर
110cc सेगमेंट में आने वाली इस Bajaj Platina की कीमतों की बात करें तो यह आपको 72,000 रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से देखने को मिल जाती हैं वही इसे आप आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं जिससे आपकी जेब पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा और बाइक भी घर आजाएगी। अगर आप बाइक के बस 8 हजार रुपयों का भी डाउन पेमेंट कर देते हैं तो बाकी कीमत की आपको 36 महीनो की EMI मिल जाएगी जिससे आपको हर महीने सिर्फ 2,400 रुपयों की EMI ही भरनी पड़ेगी। सेगमेंट में 70kmpl माइलेज देने वाली Bajaj Platina एक किफायती ऑप्शन बन जाती हैं।
यह भी पढ़े –
Punch को भी फेल का देगी नई Maruti Alto K10, सिर्फ इतनी कीमत पर आ जाएगी घर
Oppo A5 2025 ले रहा मार्केट में जोरदार एंट्री, 50MP कैमरा और 6500mAh की जंबो बैटरी महज इतने रूपए में
सिर्फ 8,999 रु में मिल रहा 50MP कैमरा वाला iQoo का ये बवाल स्मार्टफोन, जल्दी देखें ऑफर