Punch को भी फेल का देगी नई Maruti Alto K10, सिर्फ इतनी कीमत पर आ जाएगी घर

Mayur Kumar
3 Min Read
Maruti Alto K10
WhatsApp Redirect Button

Maruti Alto K10: भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में Maurti Suzuki का बोल बाला आपको हर सेगमेंट में देखने को मिल जाएगा जिसमे आपको एक से बढ़कर एक बढ़िया कार और ऑफर्स मिल जाते है। लेकिन बजट सेगमेंट में पेश की जाने वाली Maruti Alto K10 को सबसे ज्यादा लोकप्रियता अपने कम कीमतों और जोरदार माइलेज के कारण मिली हुई हैं। फ़िलहाल दिग्गज कंपनी ने इस कार का नया 2025 मॉडल पेश किया हुआ हैं जो की काफी ज्यादा हाई पावर और किफायती है। इसकी पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दे रखी हैं।

इंजन पावर से भरपूर

भारत में इस नई 2025 Maruti Alto K10 को काफी नए डिज़ाइन और अंदाज में लाया गया हैं जिसके कारण इसका लुक और भी आकर्षक बन गया हैं। फ्रंट में बम्पर के साथ ही हेडलाइट्स काफी आकर्षक दीखते हैं। कार में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता हैं जो की इस कार को 15Ps की बढ़िया पावर बनाकर देता हैं साथ ही इसका टॉर्क भी काफी बढ़िया हैं। कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशनं मिलता हैं।

Maruti Alto K10
Maruti Alto K10
फीचर विवरण
इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल
पावर 15Ps
फीचर्स डिजिटल कंसोल
माइलेज 25kmpl
कीमतें 4.50 लाख रूपए

माइलेज में टॉप

पेश की गयी इस नयी Maruti Alto K10 में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो कार में आपको 25kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है जो की इसकी डिमाडं को और भी बढ़ा देता है। कार के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह आपको एक डिजिटल कंसोल भी मिलने वाला है जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को भी सपोर्ट करने वाला हैं। कार में सफर कर रहे सभी लोगो के लिए यह काफी ज्यादा बढ़िया इंटीरियर रहने वाला हैं। साथ ही यहाँ पर आपको AC और चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिलने वाली हैं।

मात्र इतनी हैं कार की कीमतें

भारत के मार्केट में लायी गयी इस नयी Maruti Alto K10 की कीमतों की बात करें तो यह आपको सिर्फ 4.50 लाख रुपयों से देखने को मिलने वाली हैं जो की इसे और भी किफायती ऑप्शन बनाने वाला हैं। सेगमेंट में मिलने वाले दूसरी कार के मुकाबले यह काफी ज्यादा बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आती हैं जो की सभी के द्वारा खरीदी जा सकती हैं।

यह भी पढ़े –

सबकी होगी बोलती बंद जब 550 km दौड़ेगी Kia की धाकड़ SUV

लडको की पसंद KTM Duke 200 स्पोर्टी लूक में सिर्फ इतने में 2025

Oppo A5 2025 ले रहा मार्केट में जोरदार एंट्री, 50MP कैमरा और 6500mAh की जंबो बैटरी महज इतने रूपए में

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment